Tamil Nadu Bus Accident: तमिलनाडु में आमने-सामने टकराईं दो बसें, 11 लोगों की मौत, सीएम स्टालिन ने किया मुआवजे का ऐलान

Tamil Nadu Bus Accident: तमिलनाडु के शिवगंगा में कराइकुडी के पास दो बसों की आमने-सामने टक्कर में 11 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा घायल हो गए. सीएम एमके स्टालिन ने हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है.

Tamil Nadu Bus Accident: तमिलनाडु के शिवगंगा में कराइकुडी के पास दो बसों की आमने-सामने टक्कर में 11 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा घायल हो गए. सीएम एमके स्टालिन ने हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Tamil-Nadu-Bus-Accident

Tamil Nadu Bus Accident: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में रविवार (30 नवंबर) देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. दरअसल, कराइकुडी के पास तिरुपत्तूर-पिल्लयारपट्टी मार्ग पर दो बसें आमने-सामने भीषण रूप से टकरा गईं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बसों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और यात्रियों की चीखें चारों ओर गूंजने लगीं. मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक यात्री घायल हो गए. कई लोग बस में फंस गए थे, जिन्हें बाहर निकालने में स्थानीय लोगों और पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी.

Advertisment

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब दोनों बसें एक संकरी सड़क पर विपरीत दिशाओं से आ रही थीं. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और खिड़कियां तोड़कर घायलों को बाहर निकलाने में मदद की. घायलों में कई लोग बेहोश थे और कई गंभीर दर्द से चिल्ला रहे थे. पूरा दृश्य बेहद भयावह था.

पुलिस का कहना है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि टक्कर किस कारण हुई, लेकिन ओवरस्पीडिंग, कम दृश्यता या ड्राइवर की थकान को प्रारंभिक कारण माना जा रहा है. घायलों को तुरंत शिवगंगा और कराइकुडी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कई यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. कई लोगों को सिर, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं.

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के लिए 3-3 लाख रुपये, गंभीर घायलों के लिए 1-1 लाख रुपये और मामूली घायलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि की घोषणा की. उन्होंने अधिकारियों को घायलों के इलाज में कोई कमी न रखने के निर्देश दिए. कई राजनीतिक दलों ने भी इस घटना पर दुख जताया है.

सड़क हादसे की रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता

रिपोर्टों के अनुसार, तमिलनाडु में 2023 में 67,000 से अधिक सड़क हादसे दर्ज हुए थे, जो पूरे देश का लगभग 14% हैं. 2025 में हादसों में कमी आने के बावजूद यह चिंता बरकरार है कि सड़क सुरक्षा उपाय पर्याप्त नहीं हो पा रहे हैं.

इस हादसे ने फिर एक बार तमिलनाडु में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं के मुद्दे को उजागर किया है. राज्य में हाल के महीनों में त्रिची, सलेम, विल्लुपुरम और तेनकासी में भी ऐसे हादसे हो चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने विदेश यात्रा को बताया सफल, कहा - 15,516 करोड़ के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर

national news Tamil Nadu bus accident Tamil Nadu news state news Chief Minister MK Stalin
Advertisment