/newsnation/media/media_files/2025/12/01/tamil-nadu-bus-accident-2025-12-01-08-06-29.jpg)
Tamil Nadu Bus Accident: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में रविवार (30 नवंबर) देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. दरअसल, कराइकुडी के पास तिरुपत्तूर-पिल्लयारपट्टी मार्ग पर दो बसें आमने-सामने भीषण रूप से टकरा गईं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बसों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और यात्रियों की चीखें चारों ओर गूंजने लगीं. मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक यात्री घायल हो गए. कई लोग बस में फंस गए थे, जिन्हें बाहर निकालने में स्थानीय लोगों और पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी.
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब दोनों बसें एक संकरी सड़क पर विपरीत दिशाओं से आ रही थीं. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और खिड़कियां तोड़कर घायलों को बाहर निकलाने में मदद की. घायलों में कई लोग बेहोश थे और कई गंभीर दर्द से चिल्ला रहे थे. पूरा दृश्य बेहद भयावह था.
Tamil Nadu bus collision leaves 11 dead, over 20 injured
— ANI Digital (@ani_digital) November 30, 2025
Read Story @ANI | https://t.co/l1hsTtMnlE#TamilNadu#Buscollision#Accidentpic.twitter.com/JRLj9d9WlN
पुलिस का कहना है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि टक्कर किस कारण हुई, लेकिन ओवरस्पीडिंग, कम दृश्यता या ड्राइवर की थकान को प्रारंभिक कारण माना जा रहा है. घायलों को तुरंत शिवगंगा और कराइकुडी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कई यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. कई लोगों को सिर, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं.
सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के लिए 3-3 लाख रुपये, गंभीर घायलों के लिए 1-1 लाख रुपये और मामूली घायलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि की घोषणा की. उन्होंने अधिकारियों को घायलों के इलाज में कोई कमी न रखने के निर्देश दिए. कई राजनीतिक दलों ने भी इस घटना पर दुख जताया है.
Tamil Nadu | Post-mortem examinations were conducted on the bodies of the three women who died in the accident, and the bodies were handed over to their families overnight. The State Government’s relief assistance of ₹3 lakh each was also issued as cheques.
— ANI (@ANI) December 1, 2025
Those injured in the… https://t.co/kpC37QFGIg
सड़क हादसे की रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता
रिपोर्टों के अनुसार, तमिलनाडु में 2023 में 67,000 से अधिक सड़क हादसे दर्ज हुए थे, जो पूरे देश का लगभग 14% हैं. 2025 में हादसों में कमी आने के बावजूद यह चिंता बरकरार है कि सड़क सुरक्षा उपाय पर्याप्त नहीं हो पा रहे हैं.
इस हादसे ने फिर एक बार तमिलनाडु में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं के मुद्दे को उजागर किया है. राज्य में हाल के महीनों में त्रिची, सलेम, विल्लुपुरम और तेनकासी में भी ऐसे हादसे हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने विदेश यात्रा को बताया सफल, कहा - 15,516 करोड़ के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us