Bengaluru Rain: बेंगलुरु में भारी बारिश से जलमग्न हुए कई इलाके, 6 घंटे की बरसात में तीन लोगों की मौत

Bengaluru Rain: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में सोमवार को हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इस बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. बारिश से हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई.

Bengaluru Rain: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में सोमवार को हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इस बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. बारिश से हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bengaluru Rain

बेंगलुरू में जमकर हुई बारिश Photograph: (ANI)

Bengaluru Rain: दिल्ली-समेत उत्तर भारत में इनदिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. लेकिन कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुई भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. बेंगलुरु में सोमवार को इस साल अब तक की सबसे ज्यादा बारिश हुई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. शहर में छह घंटे तक हुई भारी बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.

Advertisment

तीन लोगों की हुई मौत

इस दौरान BTM लेआउट में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक अपार्टमेंट परिसर में पानी भर गया. जिसे निकालते वक्त 63 वर्षीय बुजुर्ग और 12 साल के किशोर को करंट लग गया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से कुछ देर पहले ही वाइटफ़ील्ड में भारी बारिश के चलते एक मकान की दीवार गिर गई, जिसमें 35 वर्षीय महिला हाउसकीपर की जान चली गई.

बेंगलुरु में जमकर बरसे बदरा

भारत की सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरु में रविवार-सोमवार की रात करीब छह घंटे तक भारी बारिश बारिश हुई. जिससे कई इलाकों में सड़कें, बेसमेंट और निचले इलाकों में पानी भर गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान सोमवार शाम करीब 6 बजे बीटीएम लेआउट में हादसा हो गया. जहां बेसमेंट में भरे हुए पानी को निकालने के दौरान उसमें करंट दौड़ गया. जिसमें मनमोहन कामत (63) और दिनेश (12) की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दिनेश नेपाली मूल के एक कर्मचारी का बेटा था, जो उसी अपार्टमेंट में काम करता था.

इस घटना के बारे में डीसीपी साउथ ईस्ट डिवीजन सारा फातिमा ने कहा कि, 'कामत ने बाहर से मोटर मंगवाई थी और उसे बिजली से जोड़कर बेसमेंट में जमा पानी निकालने की कोशिश कर रहे थे. तभी शॉर्ट सर्किट से उन्हें करंट लग गया. इस दौरान दिनेश उनकी मदद कर रहा था, उसे भी करंट लग गया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.' दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सेंट जॉन्स अस्पताल भेजा गया है.

वाइटफील्ड में एक महिला की मौत

उधर बारिश के चलते वाइटफील्ड में एक कंपाउंड वॉल गिर गई, जिसकी चपेट में आने से 35 साल की एक महिला हाउसकीपर की मौत हो गई. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा है कि बेंगलुरु में 210 बाढ़ संभावित क्षेत्रों की पहचान की गई है, जिनमें से 166 में समस्या का समाधान किया जा चुका है. फिलहाल 24 स्थानों पर काम चल रही है बाकी 20 स्थानों पर जल्द काम शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: IAF: भारतीय वायु सेना ने जारी किया नया Video, देश के वायु वीरों के पराक्रम की दिखी झलक

ये भी पढ़ें : BJP ने पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर से की राहुल गांधी की तुलना, पोस्टर जारी कर कही ये बात

heavy rain Rain alert Bengaluru Rain bengaluru rain death Bengaluru rains Bengaluru Rainfall
      
Advertisment