IAF Video: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक एक बार फिर से दुनिया को अपनी ताकत दिखाई. आतंकियों को सबक सिखाने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया जो सीजफायर के बाद भी जारी है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने 6-7 मई की रात इस एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. इसके बाद पाकिस्तान बौखला गया और भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमला किया. लेकिन इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया गया. अब भारतीय वायु सेना ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें भारत के वायु वीरों का पराक्रम देखा जा सकता है.
वीडियो में दिखा वायु सेना के जवानों का शौर्य
भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी किया. जिसमें एयर फोर्स के जवान आसमान में शौर्य दिखाते नजर आए. इस वीडियो में भारत के वायु वीरों का पराक्रम देखते ही बनता है. जिन्हें रोक पाना किसी के बस की बात नहीं और ना ही उनसे किसी की तुलना की जा सकती है. भारत के वायु वीरों का पराक्रम ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पूरी दुनिया ने देखा. जिसे आतंकवादियों को खत्म करने के इरादे से चलाया गया.
ऑपरेशन सिंदूर से लिया पहलगाम हमले का बदला
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. इस आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. इस दौरान भारत के जवानों ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी. जिसमें नौ आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया गया. 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. इस एयर स्ट्राइक में भारत ने पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया और ना ही किसी आम नागरिक को क्षति हुई.
आतंकवाद पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. जिसमें पीएम मोदी ने साफ संदेश दिया कि पाकिस्तान अगर आतंकवादियों को पनाह देना बंद नहीं करता तो उसे इसका और अधिक खामियाजा भुगतना पड़ेगा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत का मत स्पष्ट है, टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते, टेरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'हमारी घोषित नीति रही है, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो टेरेरिज्म पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो पीओके पर होगी.
ये भी पढ़ें: Mumbai Coronavirus Cases: मुंबई में डरा रहा कोरोना, 2 संक्रमितों की मौत, 53 केस मिलने से मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें: BJP ने पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर से की राहुल गांधी की तुलना, पोस्टर जारी कर कही ये बात