/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/12/dharamshala-flash-flood-56.jpg)
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में फटा बादल, मलबे की तेज धार में बहे वाहन( Photo Credit : News Nation)
देवभूमि हिमाचल में आसमानी आफत लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. मॉनसून के चलते हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश हो रही है. इस बीच धर्मशाला के भागसू में बादल फटने के बाद तबाही मची है. बादल फटने से शहर के अंदर जलसैलाब आ गया है. पानी और मलबे की वजह से नाला ओवरफ्लो हो गया, जिससे पूरा पानी सड़क पर आ गया. नाले में उफान आने के कारण तेज धारा में कई लग्जरी वाहन बह गए. बादल फटने के बाद शहर में आए जलसैलाब से कई मकानों और होटलों को भी नुकसान पहुंचा है. जिसके वहां अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया है.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में कोरोना मैनेजमेंट के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई सांसद, CM योगी आदित्यनाथ को मांगा उधार
धर्मशाला जिले के भागसू में बादल फटने के बाद मची तबाही का वीडियो भी सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, धर्मशाला जिले के भागसू में बारिश के बाद अचानक भयंकर बाढ़ आ गई. कई जगह मकान के अंदर पानी भर गया, होटलों को भी नुकसान पहुंचा तो कई जगह अचानक आई बाढ़ में गाड़ियां बह गईं. यहां सड़क नाले में तब्दील नजर आई.
#WATCH Flash flood in Bhagsu Nag, Dharamshala due to heavy rainfall. #HimachalPradesh
— ANI (@ANI) July 12, 2021
(Video credit: SHO Mcleodganj Vipin Chaudhary) pic.twitter.com/SaFjg1MTl4
इसके अलावा भारी बारिश के बाद धर्मशाला में मांझी नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जो लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है. धर्मशाला में रविवार देर रात से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण अब नदी और नालों ने रौद्र रूप ले लिया है. भारी बारिश से कई जगह से नुकसान की खबरें भी सामने आ रही हैं.
#WATCH | Manjhi River rages after heavy rainfall near Dharamshala. #HimachalPradeshpic.twitter.com/SvXhs1kKMS
— ANI (@ANI) July 12, 2021
यह भी पढ़ें : कांग्रेस को लगेगा एक और झटका! TMC में शामिल होंगे शत्रुघ्न सिन्हा, मिलेगा राज्यसभा का टिकट
उधर, जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में भी बादल फटने की घटना हुई हैस, जिससे वहां तबाही मच गई है. बादल फटने पर मलबे की वजह से नदियां उफान पर हैं. कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. गांवों के लोगों को अपने घरों को छोड़कर बाहर आना पड़ा है.