logo-image

उत्तर प्रदेश में कोरोना मैनेजमेंट के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई सांसद, CM योगी आदित्यनाथ को मांगा उधार

ऑस्ट्रेलिया के सांसद तो कोरोना मैनेजमेंट को लेकर योगी आदित्यनाथ के इतने मुरीद हो गए हैं कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने देश की मदद के लिए उधार मांग रहे हैं.

Updated on: 12 Jul 2021, 11:03 AM

नई दिल्ली/सिडनी:

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कोविड प्रबंधन कारगर साबित हुआ है. यही वजह है कि योगी आदित्यनाथ के 'ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट' फॉर्मूले की दुनियाभर में तारीफ हो रही है. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के सांसद तो कोरोना मैनेजमेंट को लेकर योगी आदित्यनाथ के इतने मुरीद हो गए हैं कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने देश की मदद के लिए उधार मांग रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रेग केली ने कोरोना मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए योगी को उधार ही मांग लिया है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस को लगेगा एक और झटका! TMC में शामिल होंगे शत्रुघ्न सिन्हा, मिलेगा राज्यसभा का टिकट

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली ने 10 जुलाई को एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा, 'भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश...क्या कोई तरीका है जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हम यहां ले आएं, ताकि हमारे यहां आइवरमैक्टिन (दवा) की समस्या को खत्म किया जा सके. जिसकी वजह से हमारे राज्य में निराशाजनक स्थिति पैदा हो गई है.'

ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग ने एक ट्वीट पर यह जवाब दिया था, जिसमें उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों के बारे में कुछ आंकड़े बताए गए. डाटा एनालिटिक्स जे चाइमी ने बीते दिनों एक डाटा साझा करते हुए ट्वीट पर लिखा था, 'पिछले 30 दिनों में भारत का 17 प्रतिशत आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 2.5 प्रतिशत मौत के मामले रहे. कोरोना के मामले भी एक प्रतिशत से कम रहे. महाराष्ट्र में भारत की 9 प्रतिशत आबादी है. यहां 18 प्रतिशत कोरोना के मामले रहे और कुल मौतों का 50 फीसदी आंकड़ा भी यहीं से रहा है. महाराष्ट्र भारत का फार्मा हब है और यूपी आइवरमेक्टिन के इस्तेमाल में चैम्पियन.'

यह भी पढ़ें : राहत: देश में कोरोना के मामले घटकर फिर 40 हजार से नीचे, मौतें भी घटीं

ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली इस डाटा के बाद योगी आदित्यनाथ के इतने प्रशंसक हो गए कि उन्होंने मुख्यमंत्री को उधार देने की मांग कर डाली. हालांकि क्रैग केली की इस मांग पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी उन्हें निराश नहीं किया है. क्रैग केली के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जवाब दिया गया है. यूपी के सीएम ऑफिस की ओर से ट्वीट में लिखा गया, 'हमें आपकी मेजबानी करने और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में खुशी होगी, जिसने उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महामारी से लड़ने में मदद की. आइए हम कोविड के खिलाफ इस वैश्विक लड़ाई में मिलकर एक दूसरे का सहयोग करें.'

योगी सरकार के इस जवाब पर ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने भी जवाह दिया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'यूपी ने कैसे आइवरमेक्टिन (दवा) को लागू किया और कोविड को हराने में इतनी बड़ी सफलता हासिल की, यह जानना एक सम्मान की बात होगी.' क्रैग केली ने ट्वीट में आगे लिखा, 'हालांकि, हमारी ऑस्ट्रेलियाई सरकार यूपी के नेतृत्व का पालन करने में असफल है. यही कारण है कि हम अनिश्चितकाल के लिए बंद हैं और मैं सिडनी छोड़ने में असमर्थ हूं.'