पानी को लेकर बंगाल के नदिया में बवाल,  चार पुलिसकर्मी समेत दर्जनों घायल

चिलचिलाती गर्मी के जल संकट भी जानलेवा बनती जा रही है. पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के शांतिपुर इलाके में पानी भरने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच जमकर संघर्ष हुआ.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Nadia

पानी के लिए बंगाल के नदिया में बवाल, 4 पुलिसकर्मी समेत दर्जनों घायल( Photo Credit : Viral Photo)

चिलचिलाती गर्मी के जल संकट भी जानलेवा बनती जा रही है. पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के शांतिपुर इलाके में पानी भरने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. बताया जाता है कि इस संघर्ष के दौरान इलाके में मारपीट के साथ ही जमकर बम बाजी भी हुई. इस दौरान दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए. यही नहीं, घटना की खबर मिलने के बाद जब मौके पर पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची तो आरोप है कि लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.  बताया जाता है कि इस संघर्ष में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Advertisment

ये भी पढ़ेंः कश्मीर में यमदूत बने सुरक्षा बल, इस वर्ष अब तक 99 आतंकियों को लगाया ठिकाने

हालात इतने बिगड़ गए कि उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया. इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तकरीबन 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही दर्जनों मोटरसाइकिलें बरामद की है. घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

HIGHLIGHTS

  • भीड़ संग संघर्ष में 4 पुलिस वाले हुए घायल
  • बवाल के बाद 20 से ज्यादा लोग हुए गिरफ्तार
  • इलाके में भारी पुलिस बल को किया गया तैनात

Source : News Nation Bureau

Violence for water nadia Nadia violence
      
Advertisment