आज राजधानी दिल्ली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर ( Telangana Chief Minister K Chandrasekhar ) ने वसंत विहार में बीआरएस भवन का उद्घाटन किया। केसीआर बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। राजधानी में केन्द्रीय कार्यालय बनाने का मकसद पार्टी को देशभर में विस्तार को गति को देना है। इस मौके पर केसीआर ने वेदोक्त रीति से पूजन कर कार्यालय का उद्घाटन किया। बीआरएस भवन वास्तु के अनुरूप बना है। राजधानी में चार मंजिला बीआरएस भवन बनकर तैयार है। पिछले साल इस पार्टी कार्यालय के निर्माण का काम शुरू किया गया था। जो अब बनकर तैयार है।
यह खबर भी पढ़ें- UP Municipal Election 2023: यूपी के 37 जिलों में निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, CM योगी ने डाला वोट
भवन के निर्माण को पूरा कराने संबंधी कार्य का लगातार निरीक्षण किया
भवन निर्माण मंत्री प्रशांत रेड्डी और राज्य सभा सांसद जोगिनापल्ली संतोष कुमार लगातार दिल्ली में इस भवन के निर्माण को पूरा कराने संबंधी कार्य का लगातार निरीक्षण किया। यह भवन दिल्ली में बीआरएस के काम काज को गति देगा। बीआरएस भवन ग्यारह हजार वर्ग फुट भूमि में बना है। जिसमें चार तल हैं। प्रथम तल पर कांफ्रेस हॉल है। साथ ही बीआरएस अध्यक्ष का कार्यालय बना हुआ है।
यह खबर भी बढ़ें- Road Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, शादी में जा रहे परिवार के 11 लोगों की मौत
उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री पहले यज्ञशाला, सुदर्शन पूजा में भाग लेंगे
आपको बता दें कि बीआरएस पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री केसीआर (CM KCR) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली के वसंत विहार में नवनिर्मित बीआरएस भवन का उद्घाटन होगा. उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री पहले यज्ञशाला, सुदर्शन पूजा में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री यहां पर मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और अन्य प्रमुख नेताओं बैठक भी करेंगे. आपको बता दें कि सीएम केसीआर ने 2 सितंबर, 2021 को वसंत विहार में बीआरएस कार्यालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था.
Source : MOHIT RAJ DUBEY