'भारत का पूर्वोत्तर भाग देश का दिल', मां कामाख्या मंदिर में दर्शन के बाद बोले केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह

Rajiv Ranjan Singh: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने सोमवार को गुवाहाटी में मां कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में 2014 की तुलना में स्थिति बेहतर हुई है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्वोत्तर को देश का दिल बताया.

Rajiv Ranjan Singh: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने सोमवार को गुवाहाटी में मां कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में 2014 की तुलना में स्थिति बेहतर हुई है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्वोत्तर को देश का दिल बताया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rajiv Ranjan Singh at kamakhya temple

मां कामाख्या के दरवार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह Photograph: (ANI)

Rajiv Ranjan Singh: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह सोमवार को गुवाहाटी पहुंचे. जहां उन्होंने मां कामाख्या मंदिर में कामाख्या मां के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने गुवाहाटी के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी की अहम भूमिका बताई. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के लिए आगे की विकास रणनीतियों पर चर्चा के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

Advertisment

पूर्वोत्तर देश का दिल- केंद्रीय मंत्री

इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि, "देश का पूर्वोत्तर हिस्सा देश का दिल है. वहां एक सम्मेलन होता है जिसमें पूर्वोत्तर के सभी मंत्री शामिल होते हैं. प्रधानमंत्री का संकल्प है कि इन राज्यों का विकास और प्रगति हो. मैंने मां कामाख्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना में भी इसकी कामना की." इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने 2014 के बाद से पूर्वोत्तर के राज्यों में हुए विकास के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में विभिन्न क्षेत्रों में स्थितियों में काफी सुधार हुआ है.

ये भी पढ़ें: सावधान: अभी-अभी दुपहिया वाहन चालकों के लिए आई बुरी खबर, यहां कटेगा 20000 रुपए का चालान! बदले नियम

'2014 से बेहतर हुई पूर्वोत्तर की स्थिति'

उन्होंने का कि, "पूर्वोत्तर राज्यों की स्थिति 2014 से पहले की तुलना में काफी बेहतर हुई है. हर क्षेत्र में प्रगति देखी गई है. यहां तक ​​कि मत्स्य पालन विभाग, जिसे मैं देखता हूं ने भी  4 प्रतिशत की वृद्धि की है. आज होने वाले सम्मेलन में हम उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने को लेकर चर्चा करेंगे."

ये भी पढ़ें: भारत पहुंचा चीन में फैल रहा HMPV वायरस, इस राज्य में मिले दो केस, ICMR ने की पुष्टि, एडवाइजरी जारी

लालू प्रसाद यादव को लेकर क्या बोले केंद्रीय मंत्री

वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेपी चीफ लालू प्रसाद की राजनीति में उनके दृष्टिकोण की आलोचना की. उन्होंने कहा कि, "लालू प्रसाद यादव एक 'जानवर' हैं. वह हमेशा राजनीतिक मुद्दों और देश की समस्याओं को हल्के में लेते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद से यही स्थिति है और उनका यही रवैया आज भी जारी है." उन्होंने कहा कि, "नीतीश कुमार ने भी स्वीकार किया कि उनके साथ गठबंधन यह उनहों एक बड़ी गलती थी, उनकी वजह से ही  बिहार के लोगों को नुकसान उठाना पड़ा."

ये भी पढ़ें: लो जी आ गई गुड न्यूज! कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी पर बड़ा फैसला! देश में जश्न की तैयारी

PM modi North East union-minister kamakhya temple Kamakhya Temple guwahati Rajiv Ranjan Singh
      
Advertisment