/newsnation/media/media_files/2025/09/12/pm-modi-manipur-visit-2025-09-12-18-42-20.jpg)
PM Modi Photograph: (Social)
PM Modi Manipur Visit: मणिपुर में लंबे समय से जारी अशांति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को राज्य के दौरे पर जाएंगे. इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि मोदी सीधे तौर पर अशांति प्रभावित क्षेत्रों और विस्थापित परिवारों से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री का यह दौरा राज्य में स्थिरता और विकास की नई दिशा देने वाला कदम समझा जा रहा है.
चूड़ाचांदपुर से होगी यात्रा की शुरुआत
मुख्य सचिव डॉ. पुनीत कुमार गोयल ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे की शुरुआत चूड़ाचांदपुर से करेंगे. यहां वे हालिया हिंसा से प्रभावित और विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे. इसके साथ ही राज्यभर में कई अहम बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम पीस ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करने का भी है. बताया गया कि पीएम मोदी आइजोल से दोपहर करीब 12:15 बजे चूड़ाचांदपुर पहुंचेंगे. यहां उनके संवाद और योजनाओं का मकसद स्थानीय लोगों का भरोसा बढ़ाना और शांति बहाली को मजबूती देना है.
कांगला में सांस्कृतिक और विकास कार्यक्रम
चूड़ाचांदपुर के कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री इम्फाल के कांगला जाएंगे. कांगला मणिपुर की सांस्कृतिक धरोहर और मैतेई समुदाय का प्रमुख केंद्र माना जाता है. यहां मोदी घाटी में रह रहे विस्थापित परिवारों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा कांगले से कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास और पहले से पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा. करीब दोपहर 2:30 बजे पीएम मोदी कांगला पहुंचेंगे और यहां एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
हजारों करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे में मणिपुर को विकास की बड़ी सौगात मिलेगी. वे लगभग 1,300 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और 1,200 करोड़ रुपये मूल्य के पूरे हो चुके कार्यों का उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं में बुनियादी ढांचा, राहत और पुनर्वास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं.
मणिपुर की अहमियत पर जोर
मुख्य सचिव डॉ. गोयल ने कहा कि मणिपुर केवल एक सीमावर्ती राज्य ही नहीं है, बल्कि भारत की 'एक्ट ईस्ट नीति' का केंद्रीय स्तंभ है. यह दक्षिण-पूर्व एशिया का प्रवेश द्वार और भारत की विविधता का गौरवशाली प्रतीक है. उनके अनुसार प्रधानमंत्री का यह दौरा शांति, सामान्य स्थिति और तीव्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा.
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा मणिपुर के लिए केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि सामाजिक स्थिरता और विकास का संदेश लेकर आने वाला माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: PM Modi Manipur Visit: शनिवार को पूर्वोत्तर के दौरे पर जाएंगे PM मोदी, मणिपुर और मिजोरम का करेंगे दौरा