Manipur Violence: मणिपुर को फिर से दहलाने की कोशिश नाकाम, चार उग्रवादी गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद

Manipur Violence: मणिपुर में सुरक्षा बलों को शनिवार को एक बड़ी कामयाबी मिली. जिससे राज्य को एक बार फिर से दहलाने की साजिश का फंडाफोड़ हो गया. दरअसल, पुलिस ने चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.

Manipur Violence: मणिपुर में सुरक्षा बलों को शनिवार को एक बड़ी कामयाबी मिली. जिससे राज्य को एक बार फिर से दहलाने की साजिश का फंडाफोड़ हो गया. दरअसल, पुलिस ने चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Manipur update today

मणिपुर में 4 उग्रवादी गिरफ्तार (Social Media)

Manipur Violence: पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में फिलहाल हिंसा थमी हुई है, लेकिन कुछ उपद्रवी तत्व लगातार राज्य में हिंसा की साजिश रच रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा बलों ने राज्य में फिर से हिंसा फैलाने की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, सुरक्षा बलों ने मणिपुर में दो प्रतिबंधित संगठनों के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. पुलिस ने चारों उग्रवादियों को हथियार रखने और जबरन वसूली में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मणिपुर पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी.

पीपुल्स वार ग्रुप के हैं गिरफ्तार किए गए उग्रवादी

Advertisment

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों में कंगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) संगठन तीन उग्रवादी शामिल हैं. जिन्हें गुरुवार को हथियार रखने और लोगों से जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उनकी पहचान इंफाल पश्चिम जिले के रहने वाले चोंगथम श्यामचंद्र सिंह (23) और इंफाल पूर्वी जिले के रहने वाले माईबाम सूरज खान (32) और बोघिमायुम साहिद खान (30) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan yojna की 19वीं किस्त को लेकर कयासों का दौर हुआ खत्म, इस दिन खाते में होगी क्रेडिट! फाइल हुई तैयार

उग्रवादियों की हुई पहचान

गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों के पास से पुलिस ने तीन 5.56 मिमी इंसास राइफल कारतूस, .32 गोला-बारूद का एक खाली डिब्बा और तीन मोबाइल फोन बरामद किए है. वहीं एक अन्य घटना में, प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (निंगोन माचा समूह) से संबंधित एक आतंकवादी को गुरुवार को अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-UP में ठंड का सितम जारी, पहाड़ों में बर्फबारी का अनुमान, यहां तेज बारिश का अलर्ट

ये हथियार किए गए बरामद

गिरफ्तार किए गए उग्रवादी की पहचान सांगोमशम्फम वारिश (25) के रूप में हुई है, जो थौबल जिले के लिलोंग हाओरौ का रहने वाला है. उसके कब्जे से पुलिस ने एक .32 पिस्तौल और गोला-बारूद जब्त किया है. इस बीच, सुरक्षा बलों ने गुरुवार को कांगपोकपी जिले के एस मोंगपी रिज में एक क्षेत्र वर्चस्व अभ्यास के दौरान हथियार और गोला-बारूद जब्त किए हैं. जिसमें एक .303 राइफल, एक 9 मिमी पिस्तौल, दो एसबीबीएल बंदूकें, एक 5.56 मिमी इंसास एलएमजी मैगजीन, दो हथगोले, दो डेटोनेटर, 16 कारतूस और तीन आंसू ग्रेनेड शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Maharashtra: फिक्स हो गई महाराष्ट्र CM के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख, नाराज एकनाथ शिंदे इस मांग पर अबतक अड़े

Manipur violence Manipur News Manipur news in Hindi Manipur violence news Manipur Violence Update violence in Manipur
Advertisment