/newsnation/media/media_files/2025/05/28/trPhOqMPxwVFrVcB6wnk.jpg)
मणिपुर में सरकार बनाने की कवायद तेज Photograph: (ANI)
Manipur News: पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में फिर से सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि एनडीए ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर बीजेपी समेत एनडीए के 10 विधायक सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए इंफाल स्थित राजभवन पहुंचे. जहां उन्होंने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. बता दें कि इन 10 विधायकों में बीजेपी के 8, एनपीपी का एक और एक निर्दलयी विधायक भी शामिल है.
गृह मंत्री शाह को लिखा था विधायकों ने पत्र
बता दें कि इससे पहले एनडीए के 21 विधायकों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूर्वोत्तर राज्यों में शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए 'लोकप्रिय सरकार' बनाने का आग्रह किया था. इस पत्र में बीजेपी के 13, एनपीपी के 3 और दो निर्दलीय सदस्यों के हस्ताक्षर थे.
#WATCH | Manipur: 10 MLAs, including 8 BJP, 1 NPP, and 1 Independent MLA met Manipur Governor Ajay Kumar Bhalla at the Raj Bhavan in Imphal, to stake claim to form a government in the state. pic.twitter.com/BMM82tdy50
— ANI (@ANI) May 28, 2025
ये है बुधवार का पूरा घटनाक्रम
दरअसल, बुधवार को मणिपुर के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को समर्थन का औपचारिक पत्र सौंपा. इस पत्र में विधायकों ने वर्तमान राजनीतिक अनिश्चितता के बीच एक स्थिर शासन विकल्प प्रदान करने की अपनी तत्परता दोहराई.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद विधायक राधेश्याम ने कहा, 'हमारे पास 44 विधायकों का समर्थन है और सभी बीजेपी विधायक जनता की इच्छा का प्रतिनिधित्व करने वाली सरकार बनाने के लिए तैयार हैं." उन्होंने आगे कहा कि, "हम राज्यपाल से हमारे बहुमत पर विचार करने और त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं. राज्यपाल से दावे की समीक्षा करने और संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार निर्णय लेने की उम्मीद है." बता दें कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इसी साल फरवरी की शुरुआत में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. तब से राज्य में राज्यपाल शासन लागू है.
ये भी पढ़ें: कन्नड़ भाषा को लेकर Kamal Hassan ने दिया विवादित बयान, प्रदर्शनकारियों ने दे डाली ये चेतावनी
ये भी पढ़ें: ‘Golden Dome' के सपने पर पानी फेरेगा कनाडा, क्या करेंगे प्रेसिडेंट ट्रंप?