Advertisment

मणिपुर को दहलाने की साजिश फिर से नाकाम, कांगपोकपी से सुरक्षा बलों ने जब्त किए गोला-बारूद

Manipur Violence: मणिपुर में आए दिन हथियारों का जखीरा मिल रहा है. शनिवार के बाद सोमवार को भी राज्य में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को कांगपोकपी में सुरक्षा बलों ने भारी संख्या में हथियार बरामद किए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Manipur security 16 Dec

मणिपुर में हथियारों का जखीरा बरामद (Social Media)

Advertisment

Manipur Violence: पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में पिछले डेढ़ साल से हिंसा का दौर जारी है. हालांकि हाल के दिनों में राज्य में हिंसा की घटनाओं कें कमी आई है. लेकिन इस बीच राज्य में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की साजिश लगातार हो रही है. लेकिन राज्य में तैनात सुरक्षा कर्मी इन सभी साजिशों को आए दिन नाकाम कर रहे हैं. ऐसा एक मामला मणिपुर से एक बार फिर से सामने आया है. दरअसल, सुरक्षा बलों ने मणिपुर के कांगपोकरी से भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए हैं.

हथियार, गोला-बारूद का जखीरा बरामद

पुलिस के सोमवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने मणिपुर के कांगपोकपी जिले में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने रविवार को एल जंग्नोमफाई और फ्रीडम हिल में हथियार और गोला-बारूद जब्त किए हैं.

ये भी पढ़ें: भरभराकर गिरे सोने के दाम, अब सिर्फ 32 हजार में मिलेगा 10 ग्राम

ये हथियार किए गए जब्त

सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान इलाके से जब्त किए गए हथियार और गोला-बारूद में एक 7.62 मिमी सेल्फ-लोडिंग राइफल, एक 9 मिमी पिस्तौल, एक सिंगल बैरल बंदूक, एक डबल बैरल बंदूक, एक पोम्पी बंदूक, चार हैंड ग्रेनेड, चार स्टारडाइन विस्फोटक, चार इलेक्ट्रिक डेटोनेटर शामिल हैं. पुलिस ने एक बयान में कहा कि जब्त किए गए हथियार और गोला-बारूद को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कांगपोकपी जिला पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन देने जा रहे हैं भारत को बड़ा तोहफा, अगले साल से कर सकेंगे बिना बीजा के यात्रा!

शनिवार को भी बरामद किए गए हथियार

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब हिंसा ग्रस्त मणिपुर से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया हो. इससे पहले शनिवार को भी सुरक्षा बलों ने राज्य के बमडियार अवांग लेकाई से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के एक सक्रिय कैडर कोंथौजम जीवन मैतेई (43) को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा बलों ने उससे पूछताछ की.

ये भी पढ़ें: Bangladesh Election Date: बांग्लादेश से आई बड़ी खबर, मुहम्मद यूनुस ने बताया देश में फिर से कब होंगे चुनाव; आप भी अभी जानें

उसकी निशानदेही पर सुरक्षा बलों ने आरोपी के ठिकाने से भाड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया था. इस दौरान सुरक्षा बलों ने एक एसएलआर राइफल, एक मैगजीन, दो .303 राइफल, एक पंप एक्शन गन (B/R) तीन स्लीपिंग बैग, केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के 40 बैज, दो हैंडसेट चार्जर, एक मोबाइल चार्जर, एक बीपी कवर, एक टोपी, एसएलआर की दो जिंदा कारतूस, .303 राइफल की दो जिंदा कारतूस, पंप एक्शन गन के 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किए थे.

Manipur violence Manipur News Manipur news in Hindi violence in Manipur
Advertisment
Advertisment
Advertisment