सोना हुआ सस्ता, आपके शहर में जान लें क्या है ताजा रेट

आपने भी गोल्ड खरीदने का मन बनाया है तो आपको बता दें कि ये वक्त सोने की खरीदारी का सबसे सही वक्त बताया जा रहा है. बीते कुछ दिनों में सोने के रेट में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. जानिए आपके शहर में क्या है ताजा दाम.

आपने भी गोल्ड खरीदने का मन बनाया है तो आपको बता दें कि ये वक्त सोने की खरीदारी का सबसे सही वक्त बताया जा रहा है. बीते कुछ दिनों में सोने के रेट में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. जानिए आपके शहर में क्या है ताजा दाम.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Price Release Today

Gold Price Today: दुनिया की बेशकीमती धातुओं में से एक पीली धातु यानी सोना हर भारतीय की पसंद भी है और जरूरत भी. घर में कोई भी फंक्शन हो या फिर शादी ब्याह जैसे मौके हर बात में सोने की खरीदारी तो बनती है. यही वजह है कि सोने की कीमतों पर हर भारतीय की नजर रहती है. बता दें कि 16 दिसंबर 2024 को गोल्ड के रेट 10 रुपए कम हुए हैं. 16 तारीख को 24 कैरेट 10 ग्राम का रेट 78053 रुपए है जबकि एक दिन पहले यह 78063 रुपए था. ऐसे में सोने की कीमतों में ज्यादा गिरावट नहीं आई है. लेकिन आप इसके बाद भी सस्ता सोना लेना चाहते हैं तो आपको कैरेट से समझौता करना होगा. 

Advertisment

ऐसे खरीद सकते हैं सस्ता सोना

अपने सोना खरीदना है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि बीते कुछ दिनों में लगातार गोल्ड के रेट में कमी देखने को मिल रही है. यही वजह है कि अब आप मन चाहा सोना खरीद सकते हैं. वैसे तो 24 कैरेट गोल्ड लेने के लिए अब भी आपको ज्यादा जेब खाली करना होगी, लेकिन अगर आप कैरेट में समझौता करते हैं यानी कम कैरेट गोल्ड पर्चेज करते हैं तो आपको ज्यादा खर्च नहीं करना होगा. 

बजट के मुताबिक खरीदें सोना

आप अपने बजट के मुताबिक जितना चाहें सोना खरीद सकते हैं. मिडिल क्लास के लिए 75 हजार रुपए से ज्यादा कीमत का गोल्ड खरीदना काफी मुश्किल होता है. लेकिन कई बार मौके ऐसे होते हैं कि आपको खरीदारी जरूर करना होती है. ऐसे में आप 10 कैरेट से 18 कैरेट तक गोल्ड की खरीदारी करते हैं तो आपको काफी कम कीमत में सोना खरीदने का मौका मिल जाता है. ऐसे में आपके बजट में चीजें मिल भी जाती हैं और आपको ज्यादा बर्डन भी नहीं पड़ता है. 

राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमतों की बात करें तो आप महज 32,013 रुपए 10 कैरेट का 10 ग्राम गोल्ड खरीद सकते हैं. जबकि मुंबई में यह दाम 32,075     रुपए, 32,042, कोलकाता में 32,042 रुपए और चेन्नई में 32,175 रुपए है. इसी तरह इंदौर की बात की जाए तो यहां 32,117 रुपए और जयपुर में 32,079    रुपए चुकाना होंगे. 

Gold Price Today utility news in hindi Utility News utility trending utility news Latest Utility News latest utility news today Gold Price Today delhi utility breaking news Gold Silver Price Utility News Headlines Latest Utility gold rate decrease Today Gold Rate Gold rate decreases
      
Advertisment