Mumbai: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक जीशान सिद्दीकी को धमकी देने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. मुंबई पुलिस और इंटरपोल की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को त्रिनिदाद और टोबैगो से गिरफ्तार कर मुंबई लाया गया है.
धमकी देने वाला आरोपी मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद नौवेद है, जो बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने खुद को डी-कंपनी का सदस्य बताते हुए अप्रैल में जीशान को जान से मारने की धमकी दी थी और 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. धमकी भरे ईमेल 19, 20 और 21 अप्रैल को भेजे गए थे.
बांद्रा पुलिस थाने में दर्ज करवाई शिकायत
इस मामले में जीशान सिद्दीकी ने बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में उन्होंने बताया था कि आरोपी ने कई ईमेल भेजकर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो उनकी हत्या कर दी जाएगी, जैसा कि उनके पिता बाबा सिद्दीकी के साथ करने की बात कही गई थी.
28 अप्रैल को लुकआउट सर्कुलर जारी हुआ
पुलिस ने शिकायत के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी थी और अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. 23 अप्रैल को यह केस मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपा गया. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी भारत से बाहर है, जिसके बाद 28 अप्रैल को उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया और फिर इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया.
इंटरपोल की मदद से आरोपी को त्रिनिदाद और टोबैगो में गिरफ्तार किया गया और फिर बुधवार को भारत डिपोर्ट कर मुंबई लाया गया. अब आरोपी से क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने धमकी देकर फिरौती वसूलने की मंशा से यह साजिश रची थी.
यह भी पढ़ें: Baba Siddique Murder Case में नया खुलासा, अब सामने आया बिश्नोई गैंग के इस दिग्गज का नाम, हैरान कर देगी खबर!
हो सकते हैं कई खुलासे
क्राइम ब्रांच का मानना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल, जांच जारी है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के पीछे कोई और गिरोह या नेटवर्क तो नहीं है.
यह भी पढ़ें: Baba Siddique Murder Case: ज्वाइंट कमिश्नर से मिले जीशान सिद्दीकी, पुलिस जांच पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात
यह भी पढ़ें: Baba Siddique murder case: पुलिस को मिली एक और सफलता, संदिग्धों की वित्तीय मदद करने वाला गिरफ्तार