शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को दादर में मेयर बंगले में निर्माणाधीन बालासाहेब ठाकरे स्मारक का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि वह इसके क्रेडिट युद्ध में नहीं पड़ने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बालासाहेब ठाकरे की विचार नहीं छोड़े हैं. वे यहां आ सकते हैं. उद्धव ठाकरे का यह बयान पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे और अन्य लोगों के लिए तंज की तरह है. ये जून 2022 में विद्रोह करने के बाद महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाली महायुति सरकार में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर हुआ मंथन, नूपुर शर्मा के नाम पर हुई चर्चा!
पूर्व मंत्री सुभाष देसाई साथ पहुंचे ठाकरे के अनुसार, बालासाहेब ने बहुतों दिया है. जिन लोगों को बालासाहेब कुछ नही दे पाए, उन्हें कम से कम स्मारक से कुछ लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह स्मारक राष्ट्रीय स्तर का होगा. ऐसे में जो भी प्रधानमंत्री इसके पूरा होने के समय होगा. वे इसके उद्घाटन पर आएंगे.
ठाकरे के अनुसार, बालासाहेब ठाकरे के स्मारक का पहला चरण पूरा हो गया है. दूसरे चरण पर काम हो रहा है. बीते कुछ वर्षों में इस पर चर्चा जारी है. मैं आर्किटेक्ट आभा लांबा और टाटा प्रोजेक्ट का आभार व्यक्त करना चाहता हूं. यहां पर काम बहुत अच्छा चल रहा है. एक खास संयोग यह है कि वीर सावरकर का स्मारक भी इस स्मारक के पास है. मेयर बंगले की इमारत हमारा भावनात्मक जुड़ाव हो चुका है.