/newsnation/media/media_files/2025/10/30/who-is-rohit-arya-2025-10-30-16-48-35.jpg)
Mumbai Children Hostage: मुंबई में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब कुछ बच्चों को एक शख्स ने एक्टिंग स्टूडियो में बंधक बना लिया. बच्चों के खिड़कियों से झांकने के बाद उनके अभिभावकों को अहसास हुआ कि कुछ तो गलत है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस बल तुरंत एक्शन में आया. इस दौरान पुलिस ने स्टूडियो से एक शख्स को हिरासत में लिया. यही शख्स बच्चों को बंधक बनाने वाला मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. इस शख्स का नाम रोहित आर्य है. खास बात यह है रोहित एक यूट्यूबर है.
एक्टिंग के बहाने बच्चों को बुलाया स्टूडियो
मुंबई के पवई इलाके में अचानक हड़कंप मच गया. एक शख्स ने शूटिंग के बहाने कुछ बच्चों को एक्टिंग के लिए स्टूडियो बुलाया. शुरू में यहां पर 100 के आस-पास बच्चे बुलाए गए. इस शख्स ने बाद में 80 तक बच्चों को जाने दिया. लेकिन बात के 15 से 20 बच्चों को उसने रोक लिया और बंधक बनाया.
रोहित पर था 2 करोड़ रुपए का बकाया
रोहित आर्य पुणे का रहने वाला था. रोहित को एक स्कूल के काम का सरकारी टेंडर भी मिला हुआ था. उसका कहना है कि उसे अपने किये गए काम के पैसे नही मिले. रोहित ने अपना बकाया पैसे के लिए कई बार आंदोलन भी किया. रोहित का कहना है कि उसका 2 करोड़ रुपया बकाया है.
सामने आया रोहित आर्य का वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ है जिसमें रोहित आर्य कह रहा है कि वह आत्महत्या नहीं करना चाहता, वह आतंकवादी नहीं है. उसने कुछ बच्चों को बंधक बना रखा है. आरोपी का कहना है कि उसकी कुछ मांगें हैं और वह अकेला नहीं है; साथ ही उसने किसी भी प्रकार के नुकसान की आशंका होने पर बिल्डिंग जला डालने की धमकी दी है.
मुंबई में बच्चों को बंधक बनाने रोहित आर्या ने क्या कहा, सुनिए.. pic.twitter.com/rPnDEgWjyO
— Dheeraj sharma (@dheer23) October 30, 2025
मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोवैज्ञानिक रूप से अस्थिर लग रहा है। पुलिस ने आरोपी की पहचान रोहित आर्या के तौर पर की है। रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी आया है, जिसमें वह कहता दिख रहा है कि उसे कुछ लोगों से बात करनी है और अगर अनुमति नहीं मिली तो वह सब कुछ जला देगा तथा बच्चों को नुकसान पहुंचाएगा।
रोहित ने कहा मेरे साथ और भी कई लोग
रोहित ने कहा कि 'मैं कोई आतंकी नहीं हूं. मैं एक कॉमन मैन हूं. मुझे बस कुछ सवाल पूछने हैं.' कुछ लोगों से बात करनी है. मैं अकेला नहीं हूं. मेरे साथ और भी लोग हैं. गलती मेरी तरफ से नहीं, आपकी तरफ से हो रही है. मैं इस स्टूडियो को आग लगा दूंगा.
बहरहाल मामले की संवेदनशीलता के चलते स्थानीय प्रशासन एवं सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर सक्रिय हैं और आगे की कार्रवाई जारी है. जनता से अनुरोध है कि अफवाहों पर भरोसा न करें और अधिकारीयों के निर्देशों का पालन करें.
यह भी पढ़ें - Maharashtra: मुंबई में 10 से ज्यादा बच्चों को RA स्टूडियो में बनाया गया बंधक, आरोपी गिरफ्तार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us