महाराष्ट्र में बढ़ते भाषा विवाद को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगर कोई व्यक्ति भाषा के आधार पर किसी के साथ मारपीट या हिंसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
फडणवीस ने कहा, "महाराष्ट्र में मराठी भाषा का अभिमान रखना, कोई गलत बात नहीं है लेकिन भाषा के चलते कोई गुंडागर्दी करेगा तो हम सहन नहीं करने वाले हैं. अगर कोई भाषा के आधार पर मारपीट करेगा तो सहन नहीं किया जाएगा"
पुलिस ने कर ली FIR
मुख्यमंत्री की यह प्रतिक्रिया मीरा रोड में हुई ताजा घटना के बाद सामने आई है. बता दें कि एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक रेस्त्रां मालिक के साथ कथित तौर पर मराठी न बोल पाने के कारण मनसे कार्यकर्ताओं ने मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद लोगों ने नाराजगी जाहिर की.
फडणवीस ने कहा कि पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है. उन्होंने आगे चेतावनी दी कि भविष्य में भी अगर कोई भाषा के नाम पर विवाद करेगा या हिंसा करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएग.
किसी भी भाषा के साथ अन्याय नहीं बर्दाश्त
मुख्यमंत्री ने कहा, "हमें मराठी पर अभिमान है, लेकिन भारत की किसी भी भाषा के साथ इस प्रकार से अन्याय नहीं किया जा सकता है." गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में राज्य में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि वे मराठी नहीं बोल सके. अब सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में भाषा के नाम पर तेजी से बढ़ी हिंसा, मराठी नहीं बोलने पर हो रही है जमकर पिटाई