Advertisment

उद्धव ठाकरे ने खुला पत्र लिखकर शिंदे गुट से की ये भावुक अपील

महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठापठक के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुवाहाटी में बैठे अपने नाराज विधायकों को मनाने के लिए सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी पोस्ट की है. इस चिठ्ठी में उद्धव ठाकरे ने अपने विधायकों से भावुक अपील की है.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Uddhyav Thackeray,

उद्धव ठाकरे ने खुला पत्र लिखकर शिंदे गुट से की ये भावुक अपील( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठापठक (Maharashtra Political crisis) के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (cm uddhav thackeray) गुवाहाटी में बैठे अपने नाराज विधायकों को मनाने के लिए सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी पोस्ट की है. इस चिठ्ठी में उद्धव ठाकरे ने अपने विधायकों से भावुक अपील की है. कैबिनेट बैठक से पहले उद्धव ठाकरे ने अपने ओपन लेटर के जरिए से एक बार फिर से नाराज नेताओं को सामने आकर चर्चा करने का निमंत्रण दिया है. उद्धव ठाकरे अपने लेटर में लिखते है कि शिव सैनिक विधायक भाइयों और बहनों, जय महाराष्ट्र! इसके बाद ठाकरे ने लिखा है कि आप पिछले कुछ दिनों से गुवाहाटी में फंसे हुए हैं. आपके बारे में रोज नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. आप में से कई लोग मेरे साथ संपर्क में भी हैं. आप अब भी दिल से शिवसेना में हैं. आप में से कुछ विधायकों के परिवार के सदस्यों ने भी मुझसे संपर्क किया है और मुझे अपनी भावनाओं से अवगत कराया है. शिवसेना के परिवार के मुखिया के रूप में मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं. लेकिन मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि भ्रम से छुटकारा पाएं.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे उद्धव ठाकरे !

एक साथ बैठकर मामले का हल निकालने की अपील
उद्धव  ठाकरे आगे लिखते हैं कि इसका एक निश्चित रास्ता होगा. हम बैठेंगे एक साथ और इससे बाहर निकलने का रास्ता खोजें. किसी के गलत कामों के झांसे में न आएं. शिवसेना द्वारा दिया गया सम्मान कहीं नहीं मिल सकता. आगे आकर बोलेंगे तो रास्ता निकलेगा. शिवसेना पार्टी प्रमुख और परिवार के मुखिया के रूप में मुझे अब भी आपकी चिंता है. अंदर आओ, एक नजर डालें और आनंद लें!

HIGHLIGHTS

  • सीएम उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट को मुंबई में बैठकर वार्ता का दिया निमंत्रण
  • शिवसेना में मिले सम्मान को दिलाया याद, बोले-ये सम्मान कहीं नहीं मिलेगा
  • उद्धव ने खुद को सभी विधायकों और शिवसेना परिवार का बताया मुखिया
cm uddhav thackeray live CM Uddhav Thackeray uddhav thackera uddhav thackeray live now uddhav mla cm uddhav
Advertisment
Advertisment
Advertisment