महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा 'खेला', BMC चुनाव से पहले साथ आएंगे फडणवीस और ठाकरे!

Uddhav Thackeray praised Devendra Fadnavis: उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को जारी सामना में फडणवीस की जमकर तारीफ की है और फडणवीस को गढ़चिरौली का मसीहा तक बता दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
uddhav and fadnavis

uddhav and fadnavis Photograph: (गूगल)

Uddhav Thackeray praised Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अभी से बीएमसी चुनाव को लेकर तैयारियों शुरू हो चुकी है. प्रदेश के नए सीएम देवेंद्र फडणवीस लगातार नई-नई योजनाओं का शिलान्यास करते नजर आ रहे हैं तो इस बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फडणवीस की जमकर तारीफ की है. 

Advertisment

ठाकरे ने की फडणवीस की तारीफ

शुक्रवार को जारी किए गए मुखपत्र सामना में ठाकरे ने ना सिर्फ फडणवीस की तारीफ की बल्कि उन्हें गढ़चिरौली का मसीहा तक बता दिया. सामना में उद्धव ठाकरे ने लिखा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र गढ़चिरौली में फडणवीस ने ना सिर्फ विकास की लकीरें खींची है बल्कि उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना और तत्काल समाधान देने की भी कोशिश की जा रही है. फडणवीस का यह कदम सराहनीय है.  

गढ़चिरौली का बताया 'मसीहा'

बता दें कि नए साल के अवसर पर देवेंद्र फडणवीस गढ़चिरौली के दौरे पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्टील प्लांट लगाया जा रहा है. इससे गढ़चिरौली के साथ ही पूरे प्रदेश का विकास होगा. सामना में फडणवीस की तारीफ के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अगर नीतीश कुमार मारेंगे पलटी, तो जानिए क्या फायदा और क्या नुकसान!

BMC चुनाव से पहले साथ आएंगे फडणवीस-ठाकरे

कहा जा रहा है कि बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे (शिवसेना) एक बार फिर से बीजेपी के साथ आ सकते हैं. राजनीति में कब कौन सा पहिया घूम जाए, यह कहा नहीं जा सकता है. महाराष्ट्र की सियासत में अटकलों का बाजार गर्म हो चुका है. बीएमसी चुनाव की बात करें तो इसमें शिवसेना की स्थिति मजबूत रही है.

महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचलें

पिछले बीएमसी चुनाव में भी बीजेपी और शिवसेना ने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी. विधानसभा चुनाव की तरह ही शिवसेना के दो गुटों में बंटने के बाद यह पहला बीएमसी चुनाव होने वाला है. विधानसभा चुनाव में जनता ने शिंदे की शिवसेना पर भरोसा जताया था. वहीं, देखना दिलचस्प होगा कि इस बार महाराष्ट्र की जनता शिंदे या ठाकरे किस गुट के शिवसेना पर मुहर लगाता ही. हालांकि, सामना में फडणवीस की तारीफ को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. 

Uddhav Thackeray Maharashtra News in hindi latest news in Hindi Maharastra news Devendra fadnavis state News in Hindi
      
Advertisment