Train accident: महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, एक अफवाह और हो गईं 12 मौतें

लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्‍पक एक्‍सप्रेस में जलगांव से आगे पाचोरा स्‍टेशन के पास आग लगने की सूचना फैल गई. इस सूचना पर ट्रेन की चेन खींच दी गई और ट्रेन रुकते ही यात्री धड़ाधड़ नीचे उतरने लगे. तभी दूसरी ट्रेन की चपेट में कई यात्री आ गए.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
train accident in pachora station jalgaon

महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, एक अफवाह और हो गई करीब 11 मौतें Photograph: (Social media)

महाराष्‍ट्र के जलगांव ज‍िले में एक भयानक ट्रेन हादसा सामने आया है जहां एक ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैली तो ट्रेन को चेन पुल‍िंग करके रोका गया. ट्रेन रुकते ही यात्र‍ियों ने दूसरे ट्रैक पर उतरकर बचना चाहा लेक‍िन तभी वहां से गुजर रही दूसरी ट्रेन उनके ल‍िए काल बन गई और 20 यात्रियों को रौंद द‍िया. सरकारी आंकड़े जहां 6 से 7 लोगों के घायल होने की बात कर रहे हैं तो वहीं मौके के हालात देखकर 11 से ज्‍यादा मौत होने के कयास लग रहे हैं. जलगांव रेल दुर्घटना में नया अपडेट आया है ज‍िसमें जलगांव SP महेश्वर रेड्डी ने पुष्टि की है कि दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. इनमें से 9 पुरुष हैं और 3 मह‍िलाएं हैं. 

Advertisment

दरअसल, लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्‍पक एक्‍सप्रेस में जलगांव से आगे पाचोरा स्‍टेशन के पास आग लगने की सूचना फैल गई. इस सूचना पर ट्रेन की चेन खींच दी गई और ट्रेन रुकते ही यात्री धड़ाधड़ नीचे उतरने लगे. तभी दूसरी तरफ से कर्नाटक एक्‍सप्रेस गुजर रही थी ज‍िसकी चपेट में कई यात्री आ गए. ट्रेन को ब्रेक लगाने का मौका ही नहीं म‍िला, उससे पहले ही कई लोग,लाशों में तब्‍दील हो गए. 

वीड‍ियो हो रहे वायरल 

इस घटना के कई वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहे हैं. क‍िसी वीड‍ियो में द‍िखाया जा रहा है क‍ि कैसे ट्रेन के नीचे लोगों के कटे अंग पड़े हैं तो क‍िसी वीड‍ियो में घायलों को भी द‍िखाया जा रहा है. दूसरी ट्रेन भी दूसरे ट्रैक पर खड़ी नजर आ रही है. 

यह है सरकारी बयान 

इस बारे में सेंट्रल रेलवे के CPRO डॉ स्वप्निल नीला ने कहा, "पुष्पक एक्सप्रेस में एक चेन पुलिंग की घटना हुई थी. इस घटना के बाद कुछ यात्री गाड़ी से नीचे उतर कर खड़े थे. उसी दौरान दूसरी ओर से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी. उस गाड़ी से कुछ यात्रियों को धक्का लगने की जानकारी हमारे सामने आई है. उसमें 7-8 यात्रियों के घायल होने की सूचना है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के चलते कूदे कई यात्री, 11 लोगों की मौत

MAHARASHTRA NEWS maharashtra Maharashtra News in hindi hit and run incident in Jalgaon jalgaon maharashtra news live
      
Advertisment