/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/14/boat-15.jpg)
वर्धा नदी में नाव पलटने से 11 लोगों की मौत की आशंका( Photo Credit : ANI )
महाराष्ट्र के वर्धा जिले से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. यहां वर्धा नदी में एक नाव पलट गई है. नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 11 लोगों के डूबने की आशंका है. बता दें कि महाराष्ट्र में लगातार बारिश होने की वजह से नदियां उफान पर हैं. वर्धा नदी भी अपने उफान पर हैं. नदी के एक किनारे से दूसरी तरफ जाते समय नौका पलट गई. हालांकि नाव कैसे डूबी है इसका सटीक पता नहीं चल पाया है. घटना बेनोदा थाना क्षेत्र के वरुद तालुका के झुंज गांव के पास हुई है.
अमरावती के एसपी हरि बालाजी ने बताया कि वर्धा नदी में नाव पलटने की घटना में 3 शव को बरामद कर लिया गया है. नाव पर सवार 11 लोग एक ही परिवार के थे.
Maharashtra | 3 bodies recovered in an incident of boat capsizing in Wardha river. The incident took place at Shri Kshetra Jhunj under Benoda Shaheed PS, Amravati at around 10 am today; 11 people who were on the boat belonged to same family: Hari Balaji, SP Amravati (Rural) pic.twitter.com/Eq7FS3pSIH
— ANI (@ANI) September 14, 2021
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नाव पर ज्यादा लोग सवार थे. नाव में 30 लोग सवार थे जोकि क्षमता से ज्यादा थी. नदी के तेज उफान और ज्यादा लोगों के सवार होने की वजह से नाव पलट गई. नाव को डूबते देख स्थानीय लोग वहां पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. ग्रामीणों ने कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया. वहीं अभी तक तीन शव को निकाला गया है. जबकि 8 लोग अभी भी गायब हैं.
इसे भी पढ़ें:LJP सांसद प्रिंस राज के खिलाफ रेप केस, FIR में चिराग पासवान का भी नाम
बचाव दल पहुंचकर 8 लोगों की तलाश कर रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक परिवार के कुछ सदस्य दशक्रिया अनुष्ठान के लिए सुबह करीब 10 बजे गडेगांव आए थे. जब वे लौट रहे थे तभी नाव पलट गई. वहीं इलाके में हड़कंप का माहौल है.
हाल ही में असम के जोरहाट के नेमाटीघाट में ब्रह्मपुत्र नदी पर एक अन्य नाव के साथ टक्कर के बाद एक बड़ी नाव के पलट जाने से महिलाओं सहित कम से कम 50 लोग लापता हो गए थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी. पुलिस ने कहा कि नाव नेमाटीघाट से माजुली द्वीप में कमलाबाड़ी फेरी पॉइंट की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी नेमाटीघाट जाने वाली थी.जोरहाट जिला पुलिस प्रमुख अंकुर जैन ने कहा कि पुलिस और आपदा प्रबंधन कर्मियों ने नदी के किनारे से लगभग 350 मीटर की दूरी पर पलटी हुई नाव का पता लगाया था.
HIGHLIGHTS
- वर्धा नदी में नाव पलटने से हुआ बड़ा हादसा
- 11 लोगों की डूबने की आशंका
- नाव में 30 लोग थे सवार
Source : News Nation Bureau