Advertisment

Tim Cook India Visit: Apple CEO टिम कुक का स्टोर लॉन्चिंग से पीएम मोदी मुलाकात तक ये है शेड्यूल

Tim Cook India Visit: Apple CEO टिम कुक का स्टोर लॉन्चिंग से पीएम मोदी मुलाकात तक ये है शेड्यूल

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
tim cook

Tim Cook India Visit( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

Tim Cook India Visit: एप्पल के सीईओ टिम कुक भारत दौरे पर हैं. वे यहां एप्पल के दो आधिकारिक स्टोर लॉन्चिंग के सिलसिले में आए हैं. इनमें पहला स्टोर 18 अप्रैल यानी मंगलवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में खोला जा रहा है. वहीं दूसरा स्टोर दो दिन बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओपन होगा. अपने भारत दौरे पर टिम कुक स्टोर लॉन्चिंग के साथ-साथ तमाम बड़ी हस्तियों से मुलाकात भी कर रहे हैं. इसमें वे रिलायंस इंडस्ट्री के प्रमुख मुकेश अंबानी से मुलाकात कर चुके हैं. जबकि बॉलीवुड दीवा माधुरी दीक्षित के साथ भी उन्होंने वड़ा पाव खाकर एंजॉय किया. हालांकि इसके अलावा भी टिम कुक कई लोगों से मुलाकात करने वाले हैं. इनमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं. आइए जानते हैं क्या है टिम कुका पूरा शेड्यूल. 

ये है टिम कुक का पूरा शेड्यू
टिम कुक ने मुंबई बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में सुबह 11 बजे एप्पल के आधिकारिक स्टोर को लॉन्च किया. उन्होंने दरवाजा खोलकर इस स्टोर को जनता को समर्पित किया. इसके बाद टिम कुक 20 अप्रैल को दिल्ली में भी स्टोर ओपन करेंगे. इससे पहले वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. हालांकि इस दौरान बातचीत का एजेंडा क्या है ये फिलहाल सामने नहीं आया है. हो सकता है ये शिष्टाचार मुलाकात हो. बुधवार को वे पीएम मोदी से मीटिंग कर सकते हैं. हो सकता है आगामी स्टोरों को खोलने और कंपनी के विस्तार को लेकर भी चर्चा हो. इसके अलावा टिम कुक डिप्पी आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात करेंगे. उनके साथ भी बुधवार को ही मुलाकात होना है. 

यह भी पढ़ें - Apple Store in India: भारत में खुला एप्पल का स्टोर, खुद CEO Tim Cook ने किया उद्घाटन

भारत में एप्पल की खपत
भारत में एप्पल प्रॉडक्ट की खपत तेजी से बढ़ रही है. खास तौर पर एप्पल के आईफोन भारते में काफी खरीदे जा रहे हैं. इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 2022 अप्रैल से लेकर 2023 फरवरी तक करीब 9 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया गया है. इसमें तकरीबन आधे यानी 50 फीसदी आईफोन हैं.

HIGHLIGHTS

  • एप्पल सीईओ टिम कुक का भारत दौरा
  • मुकेश अंबानी से लेकर पीएम मोदी तक कई जानी मानी हस्तियों से मुलाकात
  • जानें तीन दिवसीय दौरे पर क्या है पूरा शेड्यूल

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment