Maharashtra Cabinet: शिंदे के ये 11 विधायक बनेंगे मंत्री, पुराने नेताओं की जगह 5 नए चेहरों पर लगी मुहर!

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार होने वाला है. सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे ने अपने विधायकों का नाम तय कर लिया है, जिन्हें कैबिनेट में जगह दी जाएगी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
eknath shinde ministers

शिंदे के ये 11 विधायक बनेंगे मंत्री

Maharashtra Politics: 5 दिसंबर को महाराष्ट्र को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया. देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली तो वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण किया. उसके बाद से अब यह चर्चा तेज हो गई है कि महायुति के तीनों दल बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी में से किसे कितने और कौन-सा मंत्रालय मिलेगा. 

Advertisment

महाराष्ट्र कैबिनेट का जल्द होगा विस्तार

सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र कैबिनेट में बीजेपी को 22, शिंदे को 11 और एनसीपी के 10 मंत्री शपथ लेंगे. इस बीच नई जानकारी सामने आ रही है कि शिंदे ने अपने 11 मंत्रियों की लिस्ट तैयार कर ली है. शिंदे जहां कुछ पुराने चेहरे की जगह नए चेहरे को कैबिनेट में शामिल कर सकते हैं. कई नामों पर मुहर लगने की भी जानकारी मिल रही है.

यह भी पढ़ें- Maharashtra: कहां जाएंगे लातूर के 103 किसान? वक्फ बोर्ड ने 300 एकड़ जमीन पर ठोका दावा

शिंदे ने 11 मंत्रियों की बनाई लिस्ट

शिवसेना 5 नए विधायकों पर भरोसा दिखा सकती है. जिन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा में शानदार प्रदर्शन किया है. फिलहाल, महायुति में मंत्रालयों के बीच बंटवारा चल रहा है. शिंदे कुछ मंत्रालय को लेकर अड़े हुए हैं. अब देखना यह होगा कि महाराष्ट्र कैबिनेट में शिवसेना के कितने विधायकों को जगह दी जाती है. इन नामों में उदय सामंत, विजय शिवतारे, संजय शिरसाट, तानाजी सावंत, दादा भुसे, गुलाबराव पाटिल, प्रताप सरनाईक, दीपक केसरकर, अर्जुन खोतकर का नाम सामने आ रहा है.

विधानसभा चुनाव में महायुति की 'प्रचंड' जीत

20 नवंबर को महाराष्ट्र में एक चरण में विधानसभा का चुनाव हुआ था. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. चुनाव में महायुति ने भारी बहुमत से जीत हासिल की. प्रदेश के कुल 288 सीटों में से 235 सीटों पर महायुति ने जीत दर्ज की. 235 सीटों में से बीजेपी ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर अपना कब्जा जमाया.

12 दिनों बाद CM नाम की घोषणा

वहीं, विपक्ष महज 50 सीटों पर सिमट कर रह गई. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही प्रदेश का अगला सीएम कौन बनेगा. 12 दिनों तक उसी पर कयास लगाए जाते रहे. जब तक महायुति के विधायक दल की बैठक के बाद देवेंद्र फडणवीस के नाम की घोषणा नहीं कर दी गई. 

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi maharashtra cabinet expansion Maharashtra Cabinet
      
Advertisment