/newsnation/media/media_files/2026/01/30/sunetra-and-ajit-pawar-file-photo-2026-01-30-13-40-50.jpg)
sunetra and ajit pawar (File Photo)
Sunetra Pawar NCP President: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से पवार परिवार केंद्र में है. अजित पवार की दुखद विमान दुर्घटना के बाद पार्टी और गठबंधन में खाली कुर्सी का संकट गहरा गया है. अब सभी की नजरें सुनेत्रा पवार पर टिकी हैं. अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा से सभी को नई उम्मीदें हैं पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हें NCP की नई अध्यक्ष और महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं, जिसे 'दादी' के रूप में देखा जा रहा है.
NCP को दो हिस्सों में बांटकर एक नया अध्याय शुरू किया था
अजित पवार जिन्हें महाराष्ट्र की राजनीति में 'दादा' के नाम से जाना जाता था और जिनका पिंक टर्बन उनकी पहचान बन चुका था. 2023 में 'दादा' ने NCP को दो हिस्सों में बांटकर एक नया अध्याय शुरू किया था. उनकी मौत ने न सिर्फ महायुति गठबंधन को हिलाया है, बल्कि शरद पवार गुट के साथ मर्जर की चर्चाओं को भी नई दिशा दी है. सूत्रों के मुताबिक अजित पवार की मौत से ठीक पहले दोनों गुटों के बीच एकीकरण की बातें तेज हो गई थीं. कुछ सहयोगी इसे 'शरद पवार को जन्मदिन का तोहफा' मानते थे. अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या सुनेत्रा पवार इस एकीकरण को पूरा करेंगी या परिवार की आखिरी जंग में नया मोड़ आएगा?
Nanded, Maharashtra: NCP MLA Prataprao Govindrao Chikhalikar says, "...Sunetra Pawar should lead the NCP..." pic.twitter.com/tkUBcJmnoZ
— IANS (@ians_india) January 30, 2026
सुनेत्रा ताई को डिप्टी सीएम बनाना अजित दादा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी
NCP के कई नेता जैसे प्रफुल पटेल, छगन भुजबल और नरहरी जीरवाल, सुनेत्रा पवार के नाम पर एकजुट हो रहे हैं. वे कहते हैं कि डिप्टी सीएम का पद और पार्टी की कमान परिवार में ही रहनी चाहिए ताकि बारामती जैसी मजबूत सीट और महाराष्ट्र में NCP की साख बनी रहे.वहीं, एनसीपी के कुछ वरिष्ठ नेता मानते हैं कि सुनेत्रा ताई को डिप्टी सीएम बनाना अजित दादा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वे राजनीतिक परिवार से हैं, अनुभवी हैं और पार्टी को एकजुट रख सकती हैं. वहीं, कुछ नेता सुनील तटकरे जैसे वरिष्ठों के नाम भी सुझा रहे हैं, लेकिन सुनेत्रा का नाम सबसे मजबूत लग रहा है.
सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की नई सत्ता बनकर उभरेंगी या यह खाली कुर्सी नए चेहरों को मौका देगी?
अजित पवार के निधन के बाद जहां पवार परिवार की जंग अब विभाजन से एकीकरण की ओर मुड़ रही है लेकिन सवाल यह है क्या सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की नई सत्ता बनकर उभरेंगी या यह खाली कुर्सी नए चेहरों को मौका देगी? बहरहाल, महाराष्ट्र की राजनीति में ​अभी का यह दौर अनिश्चितता और उम्मीदों का मिश्रण है भविष्य में क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा
ये भी पढ़ें: NCP के दोनों गुटों में हो सकता है विलय, करीबी का दावा- पांच दिन पहले अजित पवार ने की थी चर्चा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us