Maharashtra: मुंबई पुलिस में शोक, सब-इंस्पेक्टर को अचानक आया हार्ट अटैक, अस्पताल में मौत

कृष्णा आत्माराम जोशी ड्यूटी खत्म होने के बाद भी जरूरतमंदों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते थे. यही वजह है कि उनकी अचानक हुई मौत से न सिर्फ पुलिस विभाग बल्कि स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं.

कृष्णा आत्माराम जोशी ड्यूटी खत्म होने के बाद भी जरूरतमंदों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते थे. यही वजह है कि उनकी अचानक हुई मौत से न सिर्फ पुलिस विभाग बल्कि स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mumbai Police SI Died

Mumbai Police Photograph: (Social)

Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक दुखद खबर सामने आई है. देवनार पुलिस स्टेशन में तैनात सब-इंस्पेक्टर कृष्णा आत्माराम जोशी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 52 वर्षीय जोशी नवी मुंबई स्थित अपने घर पर रविवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाए गए, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके.

Advertisment

कौन थे कृष्णा आत्माराम जोशी

जानकारी के मुताबिक सुबह अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ. परिवार ने तुरंत उन्हें कलांबोली इलाके के एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां मौजूद डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, मगर प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बच पाई. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान ही उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कृष्णा आत्माराम जोशी लंबे समय से मुंबई पुलिस की सेवा कर रहे थे. वर्तमान में वे देवनार पुलिस थाने से जुड़े हुए थे. अपने सरल स्वभाव, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जोशी न सिर्फ सहकर्मियों बल्कि आम लोगों के बीच भी लोकप्रिय थे. पुलिस विभाग में उन्हें हमेशा एक भरोसेमंद और समर्पित अधिकारी के रूप में जाना जाता था.

पुलिस विभाग में शोक का माहौल

उनके निधन से पूरा पुलिस विभाग शोक में डूब गया है. वरिष्ठ अधिकारियों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग ने एक ऐसा अधिकारी खो दिया है, जो हमेशा कर्तव्य को सर्वोपरि मानते थे. विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'सब-इंस्पेक्टर जोशी एक निष्ठावान और ईमानदार पुलिसकर्मी थे. उनकी कमी को पूरा करना मुश्किल होगा. हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं और इस दुख की घड़ी में उन्हें सांत्वना देते हैं.'

स्थानीय लोग भी स्तब्ध

स्थानीय लोग भी इस खबर से बेहद गमगीन हैं. इलाके के लोगों का कहना है कि जोशी हर समय जनता की मदद के लिए आगे रहते थे. ड्यूटी खत्म होने के बाद भी जरूरतमंदों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते थे. यही वजह है कि उनकी अचानक हुई मौत से न सिर्फ पुलिस विभाग बल्कि स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं.

परिवार को दी सांत्वना

पुलिस विभाग ने उनकी सेवाओं को याद करते हुए कहा कि जोशी ने हमेशा समाज की सुरक्षा और जनता की भलाई को प्राथमिकता दी. उनकी यादें सहकर्मियों और नागरिकों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी. सब-इंस्पेक्टर जोशी की अचानक मौत से उनके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. पुलिस विभाग और स्थानीय नागरिकों ने उनके परिवार को सांत्वना देते हुए कहा है कि इस कठिन समय में पूरा समाज उनके साथ खड़ा है.

यह भी पढ़ें: Heart Attack: हार्ट अटैक आने पर करें ये काम, इन तरीको से बचाएं मरीज की जान

Heart Attack news Heart attack MAHARASHTRA NEWS Mumbai News In Hindi mumbai news
Advertisment