सुबह-सुबह मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 9 घायल, दो की स्थिति गंभीर

Stampede broke out at Mumbai's Bandra railway station: दिवाली से पहले घर जाने के लिए लोग भारी संख्या में रेल से यात्रा ककर रहे हैं. इसे लेकर मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन में भगदड़ मच गई और इस भगदड़ में 9 लोग घायल हो गए.

Stampede broke out at Mumbai's Bandra railway station: दिवाली से पहले घर जाने के लिए लोग भारी संख्या में रेल से यात्रा ककर रहे हैं. इसे लेकर मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन में भगदड़ मच गई और इस भगदड़ में 9 लोग घायल हो गए.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bandra railway station

Stampede broke out at Mumbai's Bandra railway station: रविवार देर रात मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 9 लोग घायल हो गए. वहीं, दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. यह ट्रेन मुंबई से गोरखपुर जा रही थी. दिवाली को लेकर रेलवे स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. वहीं, जैसे ही रेलवे स्टेशन पर आकर ट्रेन रुकी, ट्रेन में चढ़ने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई. इसी भगदड़ में कई लोगों जख्मी हो गए. घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़

घटना पर BMC के आपदा प्रबंधन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बांद्रा गोरखपुर ट्रेन को पकड़ने के लिए स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ थी. जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर लगी. लोगों में ट्रेन में बैठने के लिए भगदड़ मच गई. यह ट्रेन साप्ताहिक ट्रेन थी, जिसे री शेड्यूल किया गया था.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को मिली बड़ी सफलता, पाकिस्तानी आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

भगदड़ में 9 लोग जख्मी, 2 की स्थिति गंभीर

ट्रेन सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर छूटने वाली थी, लेकिन उसमें बैठने के लिए लोग आधी रात में ही स्टेशन पर पहुंच गए क्योंकि ट्रेन मुंबई के बांद्रा से ही खुलती है. ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लगी और फिर लोगों ने दौड़ना भागना शुरू कर दिया. फिलहाल दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं, घायलों की पहचान रवींद्र चुमा, शब्बीर रहमान, परमेश्वर गुप्ता, दिव्यांशु गुप्ता, इंद्रजीत सहनी, रामसेवक प्रजापति, नूर शेख, संजय कांगेय और मोहम्मद शेख के रूप में की गई है. 

MAHARASHTRA NEWS Breaking news Maharashtra News in hindi Stampede broke out at Mumbai's Bandra railway station
Advertisment