जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को मिली बड़ी सफलता, पाकिस्तानी आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है. भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक पाकिस्तानी आतंकी ठिकाने को खोज निकाला है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
army attack on jammu-kashmir

army attack on jammu-kashmir

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. भारतीय सेना की रोमियो फोर्स शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में पाकिस्तानी आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. यहां पर सेना के जांच अधिकारी ने बताया कि सेना स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) पुलिस के संग मिलकर काम रहा था.  

Advertisment

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध, ओडिशा और केरल में बारिश के आसार, जानें कैसा रहेगा मौसम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के दौरान सेना ने आतंकी ठिकाने  से दो ग्रेनेड और तीन पाकिस्तानी बारूदी सुरंगों को खोज निकाला है. इस तरह से क्षेत्र में खतरे की  बात सामने आई है. वहीं अधिकारियों ने तंगमर्ग तथा जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया. भारतीय सेना का लक्ष्य गुलमर्ग, बारामुल्ला और गंदेरबल जिले के गगनगीर में हालिया आतंकवादी हमलों से जुड़े संदिग्धों का पता लगाना है.  

जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए आतंकी हमले 

हाल में ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले बढ़े हैं. 24 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर ने आतंकियों ने सेना  के वाहन को टार्गेट किया था. इसमें हमले में दो सैनिक शहीद हुए. इसके अलावा दो नागरिकों की मौत हो गई थी. 20 अक्टूबर को श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग स्थल पर एक डॉक्टर और श्रमिकों को निशाना बनाया गया. इस हमले के बाद जांच एजेंसियां सक्रिय हो चुकी हैं. 
 

jammu-kashmir Newsnationlatestnews newsnation Indian Army Alert indian-army
      
Advertisment