/newsnation/media/media_files/2025/01/25/7U2qGwJbK550ozuPNPg0.png)
Sharad Pawar
Sharad Pawar Health Update: एनसीपी चीफ और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार की तबीयत खराब हो गई है. इस वजह से उनके सभी दौरे रद्द कर दिए गए हैं. डॉक्टरों ने उन्हें अगले चार दिन आराम करने की सलाह दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें बोलने में परेशानी हो रही थी. दिक्कत खांसी के कारण हो रही थी.
Sharad Pawar is having difficulty speaking due to cough. Therefore, he is facing difficulty in giving speeches in the program. Due to this reason, all his programs for the next 4 days have been cancelled: NCP(SCP)
— ANI (@ANI) January 25, 2025
(File photo) pic.twitter.com/8mo7McQx5z
पढ़ें महाराष्ट्र की अन्य खबर- ‘पहले समझाएं फिर जब्त कर लें’, मस्जिदों के लाउडस्पीकर मामले में बॉम्बे HC की टिप्पणी, कहा- नॉइज पॉल्युशन बहुत खतरनाक
Sharad Pawar Health Update: शरद पवार को बोलने में परेशानी
बता दें, शरद पवार पिछले दो दिनों से पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली और कोल्हापुर के दौरे पर थे. दोनों जिलो में आयोजित कार्यक्रमों में शरद पवार को बोलने में परेशानी हो रही थी. शरद पवार के स्वास्थ्य को लेकर इसके बाद जानकारी सामने आई.
Sharad Pawar Health Update: किसने दी सेहत खराब होने की जानकारी
एनसीपी के पुणे शहर अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने बताया कि शरद पवार की सेहत खराब है, जिस वजह से अगले चार दिनों तक के लिए उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. खांसी की वजह से शरद पवार को बोलने में दिक्कत आ रही है. कार्यक्रमों में उन्हें बोलने में भी दिक्कत आ रही है.