संजय राउत का दावा, पार्षदों को ताज होटल में किया गया कैद; बोले- बहुत से लोग हमारे टच में

शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर पार्षदों को होटल में कैद में रखने लगाया आरोप, उन्होंने दावा किया कि शिंदे भी भाजपा का मेयर नहीं चाहते हैं

शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर पार्षदों को होटल में कैद में रखने लगाया आरोप, उन्होंने दावा किया कि शिंदे भी भाजपा का मेयर नहीं चाहते हैं

author-image
Mohit Saxena
New Update
Sanjay Raut

महाराष्ट्र निकाय चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं और मुंबई के मेयर पद को लेकर सियायत तेज हो चुकी है. बीएमसी में महायुति को बहुमत मिलने के बाद सहयोगी पार्टियों के बीच मेयर पद को लेकर बातचीत का दौर जारी है. शिवसेना शिंदे गुट ने मेयर पद को लेकर शर्त रखी है. शिंदे गुट के सभी पार्षदों को होटल में रखा गया है. इस पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने दावा किया  उनके संपर्क में कई पार्षद हैं. कोई यह नहीं चाहता है कि भाजपा का मेयर बने. खुद एकनाथ शिंदे भी नहीं चाहते हैं कि भाजपा का मेयर बने. इसके कारण एकनाथ शिंदे ने एक होटल को जेल में कंवर्ट कर दिया है.

Advertisment

ताज होटल को बना दिया जेल- राउत

संजय राउत का आरोप है कि जीत के आए कॉर्पोरेटर को होटल में कैद करके रखा गया है. शिंदे को डर है कि उनके कॉर्पोरेटरों को कोई खरीद न ले. यह बड़ी नाइंसाफी की तरह है. इन्हें तुरंत रिहा किया जाना जरूरी है. यह उनके अधिकार की तरह है. सीएम को उनकी रिहाई का आदेश देना ही चाहिए. ऐसे कई लोग हमारे टच में हैं.

अपने नगरसेवकों को कैद में रखा है

संजय राउत का कहना है कि एकनाथ शिंदे किस पद को लेकर अपने दल से मांग करेंगे यह उनके दलगत के तहत मामला है. उनका दल भाजपा अंगवस्त्र है.अमित शाह उनके प्रमुख हैं. वे उनके पास जाकर क्या करेंगे इसके बारे में नहीं पता. मगर उनकी जानकारी के अनुसार देवेंद्र फडणवीस उनकी बात नहीं सुनने वाले हैं. उन्होंने अपने नगरसेवकों को कैद में रखा है. उन्होंने विधायकों को तोड़ा, इसलिए अब नगरसेवकों को भी कैद में रख रहे हैं. पहले वे विधायकों को सूरत ले गए थे. राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे खुद डिप्टी सीएम हैं. इसके बाद भी उन्हें डर है कि उनके नगरसेवक भगा लिए जाएंगे. यह कितना हास्यपद है. भाजपा का महापौर नहीं होने देने का सबने तय किया है. देखते आगे क्या होने वाला है. 

ये भी पढ़ें: BMC Mayor Election: कौन होगा मुंबई का मेयर? बीजेपी और शिंदे सेना अपना सकती है ये फॉर्मूला

Sanjay Raut BMC Election
Advertisment