BMC Mayor Election: कौन होगा मुंबई का मेयर? बीजेपी और शिंदे सेना अपना सकती है ये फॉर्मूला

BMC Mayor Election: महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में बीजेपी के नेतृतव वाली महायुति को भारी बहुमत मिला और गठबंधन ने 29 में से 25 नगर निगम पर कब्जा कर लिया है. वहीं जीत के बाद भी बीएमसी मेयर को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच सहमति नहीं बनी है.

BMC Mayor Election: महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में बीजेपी के नेतृतव वाली महायुति को भारी बहुमत मिला और गठबंधन ने 29 में से 25 नगर निगम पर कब्जा कर लिया है. वहीं जीत के बाद भी बीएमसी मेयर को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच सहमति नहीं बनी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Devendra Fadnavis Eknath Shinde

मुंबई के मेयर को लेकर बीजेपी-शिंदे सेना आमने-सामने Photograph: (Social Media)

BMC Mayor Election: महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. राज्य के कुल 29 नगर निगमों में से 25 में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति ने भारी बहुमत पाया है. इनमें 17 नगर निगम में बीजेपी और आठ में शिंदे गुट वाली शिवसेना का दबदबा रहा है. देश की सबसे अमीर नगर निगम बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी पर भी महायुति को बहुमत मिला है. मुंबई नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भी अभी तक ये तय नहीं हुई है कि मुंबई का अगला मेयर कौन होगा. वजह फिर से वही कि मुंबई का मेयर बीजेपी का होगा या शिंदे गुट वाली शिव सेना का. ऐसे में दोनों गुटों के बीच मेयर पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है.

Advertisment

बीएमसी में किसके पास कितना बहुमत?

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) में कुल 227 पार्षद चुने जाते हैं. इस बार के चुनाव में महायुति ने कुल 118 सीटों पर जीत हासिल की है. इनमें बीजेपी ने 89 तो शिवसेना ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना के 65 पार्षद चुनाव जीते हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ 24 और  असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के आठ पार्षद चुनाव जीते हैं. जबकि राज ठाकरे की मनसे 6 और अजित पवार की एनसीपी सिर्फ तीन सीट जीतने में कामयाब हुई है. जबकि समाजवादी पार्टी के दो और एनसीपी (शरद पवार) को सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल हुई है.

किंगमेकर की भूमिका में शिंदे सेना

बीएमसी चुनाव में 89 सीटें जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जबकि उसकी सहयोगी शिंदे सेना 29 सीटें जीती है. ऐसे में साफ है कि बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना मिलकर बीएमसी की सत्ता चलेंगे. हालांकि सीटों के इस गणित को देखें तो बीजेपी अपने दम पर निगम नहीं चला सकती.  ऐसे में उसे शिंदे गुट के समर्थन की जरूरत होगी. इसीलिए कम सीटें होने के बावजूद शिंदे गुट अब किंगमेकर की भूमिका में आ गया है. ऐसे में एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मुंबई के मेयर पद पर दावा ठोक दिया है.

ये फॉर्मूला अपना सकती है बीजेपी और शिंदे सेना

बताया जा रहा है कि शिंदे सेना ने मुंबई मेयर पद पर दावा ठोंकते हुए ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले की मांग की है. मुंबई मेयर को लेकर खींचतान के बीच शिंदे गुट ने शनिवार को अपने नवनिर्वाचित पार्षदों को सुरक्षित रखने के लिए होटल में बंद कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, शिवसेना (शिंदे गुट) के सभी 29 जीते हुए नगरसेवकों को अगले तीन दिनों के लिए मुंबई के बांद्रा स्थित फाइव स्टार होटल ताज लैंड्स एंड में ठहराया गया है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र निकाय चुनावों में AIMIM का जलवा, ओवैसी की पार्टी को दोगुना से ज्यादा हुआ फायदा

माना जा रहा है कि शिंदे गुट ने ये कदम इसलिए उठाया गया है जिससे महाविकास आघाड़ी किसी भी तरह से उनके पार्षदों को अपने पाले में ना खींच ले. शिंदे गुट का कहना है कि मुंबई का मेयर शिवसेना का होना चाहिए, क्योंकि मुंबई बालासाहेब ठाकरे की विरासत रही है.

ये भी पढ़ें: BMC Election Results: UBT-MNS गठबंधन की इस गलती का भाजपा को मिला फायदा, नागपुर और पुणे के परिणाम पवार गुट के लिए झटका

BMC Mayor
Advertisment