महाराष्ट्र निकाय चुनावों में AIMIM का जलवा, ओवैसी की पार्टी को दोगुना से ज्यादा हुआ फायदा

Maharashtra Civic Election Result: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के शुक्रवार को आए नतीजों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने शानदार प्रदर्शन किया है. पार्टी ने पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार दो दोगुनी सीटों पर जीत हासिल की है.

Maharashtra Civic Election Result: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के शुक्रवार को आए नतीजों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने शानदार प्रदर्शन किया है. पार्टी ने पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार दो दोगुनी सीटों पर जीत हासिल की है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Asaduddin Owaisi

असदुद्दीन ओवैसी Photograph: (X@asadowaisi)

Maharashtra Civic Election Result: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इस बार बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति ने 29 नगर निगमों में से 25 में जीत दर्ज की गई. इस सबसे बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) ने शानदार जीत हासिल की है. क्योंकि ओवैसी की पार्टी ने इस बार के नगर निगम चुनाव में पिछले चुनाव के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा सीटें जीती हैं. यही नहीं कई स्थानों पर एआईएमआईएम दूसरे स्थान पर रही है. जबकि बीएमसी में भी ओवैसी के 8 पार्षद जीते हैं. 

Advertisment

AIMIM को मिली उम्मीद से ज्यादा सीटें

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को इस बार महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में उम्मीद से ज्यादा सीटें मिली है. ओवैसी की पार्टी ने महाराष्ट्र के 13 नगर निगमों में 125 वार्ड में जीत दर्ज की गई. जबकि पिछले नगर निगम चुनावों में एआईएमआईएम को सिर्फ 56 वार्ड में ही जीत हासिल हुई थी. यानी इस बार उनकी पार्टी को महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में दोगुना से भी ज्यादा फायदा हुआ है.

24 नगर निगमों में उतारे थे पार्टी ने उम्मीदवार

इसके साथ ही ओवैसी की पार्टी ने कई नगर निकायों में समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) जैसी पार्टियों को पीछे छोड़ दिया. बता दें कि ओवैसी की पार्टी ने इस बार 29 में से 24 नगर निगमों में अपने उम्मीदवार उतारे थे. AIMIM का सबसे अच्छा प्रदर्शन छत्रपति संभाजीनगर में रहा है, जहां पार्टी ने 33 सीटों पर जीत हासिल की है.

मालेगांव में रहा पार्टी का शानदार प्रदर्शन

इसके अलावा मालेगांव में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवैसी की पार्टी ने 21 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि नांदेड़ में 14 और अमरावती में एआईएमआईएम ने 12 सीटों पर जीत हासिल की है. ओवैसी की पार्टी को धुले में 10 सीटें और सोलापुर में आठ सीटों पर जीत मिली है. यही नहीं मुंबई महानगर क्षेत्र में भी ओवैसी की पार्टी को खाता खोलने में कामयाब रही है. AIMIM को मुंबई और मुंब्रा में 5-5 सीटों पर जीत मिली है. इसके साथ ही एआईएमआईएम को सोलापुर में आठ, नागपुर में सात, अहमदनगर और जालना में 2-2, परभणी और चंद्रपुर में एक-एक सीट पर जीत हासिल हुई है.

ये भी पढ़ें: BMC Election Results: UBT-MNS गठबंधन की इस गलती का भाजपा को मिला फायदा, नागपुर और पुणे के परिणाम पवार गुट के लिए झटका

2012 में महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में खुला था पार्टी का खाता

बता दें कि महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में पहली बार एआईएमआईएम का खाता 2012 के चुनाव में खुला था. तब पार्टी ने नांदेड़ नगर निगम चुनाव में जीत हासिल की थी. तब ओवैसी की पार्टी ने नांदेड़ नगर निगम की 81 सीटों में से 11 पर जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: Mumbai Next Mayor: कौन होगा मुंबई का नया मेयर? रेस में सबसे आगे इन दिग्गजों के नाम

BMC Election
Advertisment