संजय निरुपम बोले, सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए फैला रहे अश्लीलता, ऐसे लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो में मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील टिप्पणी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
sanjay

sanjay nirupam (social media)

इंडियाज गॉट लेटेंट शो में मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी का मामला समाने आया है. इस दौरान शिवसेना नेता संजय निरुपम ने उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर और अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है. संजय निरुपम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज पॉडकास्ट और अलग-अलग कार्यक्रमों के नाम पर इस तरह की अश्लीलता और नग्नता फैलाने की कोशिश हो रही है. इसे लेकर पुलिस को सख्ती दिखानी होगी. उन्हें खुशी है कि महाराष्ट्र और असम पुलिस ने इंडियाज गॉट लेटेंट नाम के प्रोग्राम को लेकर कार्रवाई की है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: PM France Visit: AI, स्टार्टअप्स, जलवायु परिवर्तन पर खास साझेदारी, PM मोदी के फ्रांस दौरे की 5 खास बातें

सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन करना सही नहीं

निरुपम के अनुसार, रणवीर इलाहाबादिया के साथ जो अन्य लोग थे. सभी को गिरफ्तार करना चाहिए. उन्हें यह एहसास दिलाना चाहिए कि उनकी एक मर्यादा है. अगर किसी को खुला मिल गया है, तो उस मंच पर मर्यादाओं को तोड़कर कुछ भी बात करना और सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन करना सही नहीं है.

ये भी पढ़ें: PM Modi US Visit: अमेरिका की धरती पर उतरे पीएम मोदी, ट्रंप से इन मुद्दों पर होगी बातचीत

अपनी मर्यादा का पालन करें

उन्होंने कहा, सवाल मात्र इस प्रोग्राम को लेकर नहीं है. सोशल मीडिया और इंटरनेट पर जो चल रहा है. उसे नियंत्रित किए जाने की आवश्यकता है. इसके लिए एक मैकेनिज्म सरकार की तरफ से तैयार होना चाहिए. अगर किसी को खुला मंच मिल रहा है तो वह अपनी मर्यादा का पालन करे. आजकल के बच्चे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने में लगे हुए हैं. वे जानबूझकर ऐसी भाषा का उपयोग कर रहे हैं. इससे उन्हें अधिक से अधिक लोग देख पाते हैं. ऐसे लोगों के अकाउंट को बंद करना चाहिए. आपको बता दें कि समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ मे रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी पर पुलिस अलर्ट मोड में है. इस मामले को लेकर साइबर पुलिस ने बुधवार को शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने दावा किया. 

Sanjay Nirupam
      
Advertisment