PM France Visit: पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा पर दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते और साझेदारियां हुईं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को दोनों देशों के बीच निवेश को बढ़ाने का आह्वान किया है. इस बीच नेताओं ने हिंद-प्रशांत तथा कई वैश्विक मंचों और पहलों को लेकर प्रतिबद्धता जताई है. इस दौरान एआई के साथ सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय परिणामों पर चर्चा हुई.
पीएम नरेंद्र मोदी की 10-12 फरवरी 2025 के दौरान फ्रांस यात्रा पर कई अहम समझौतों और साझेदारियों के साथ सपन्न हुई. इस यात्रा ने भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक सहयोग को ताकत दी. इन क्षेत्रों में खासकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), न्यूक्लियर एनर्जी और इनोवेशन शामिल हैं.
1 भारत-फ्रांस कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) को लेकर एक संयुक्त ऐलान पर हस्ताक्षर किए. इस तरह का समझौता AI अनुसंधान, नवाचार और डेटा सुरक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देना है. दोनों देश AI के नैतिक और जिम्मेदार उपयोग को सुनिश्चित करने को लेकर नीति-निर्माण में सहयोग करने वाले हैं.
2. भारत-फ्रांस इनोवेशन 2026 का लोगो लॉन्च प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने किया. यह पहल दोनों देश के वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और स्टार्टअप्स के बीच सहयोग देने के उद्देश्य से आरंभ हुआ.
3. दोनों देशों ने Advanced Modular Reactors (AMRs) और Small Modular Reactors (SMRs) के इलाके में साझेदारी स्थापित की. यह समझौता साफ और सतत ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ जलवायु परिवर्तन से निपटने को लेकर अहम होगा.
4. न्यूक्लियर साइंस और टेक्नोलॉजी में सहयोग को लेकर खास समझौता हुआ. भारत के परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) और फ्रांस के CEA (न्यूक्लियर एनर्जी और वैकल्पिक ऊर्जा आयोग) के बीच "Implementing Agreement" हुआ. इस तरह से अनुसंधान और प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा.
5 टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में दोनों नेताओं ने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को लेकर अपनी मजबूत प्रतिबद्धता जताई.
75वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि थे मैक्रों
आपको बता दें कि पीएम मोदी सोमवार को फ्रांस पहुंचे और मैक्रो के साथ भेंट की. उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता भी की. यह मोदी की फ्रांस की छठी यात्रा है. जनवरी 2024 में मैक्रों भारत के 75वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि थे. दोनों नेताओं ने यहां अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर सुविधा का दौरा किया.