साईं बाबा के दरबार में दान की बरसात, सोना-चांदी से लेकर 26 देशों की विदेशी मुद्रा तक चढ़ी

शिरडी महोत्सव 25 दिसंबर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक आयोजित हुआ. भक्तों ने साईं बाबा का दर्शन किया और 8 दिनों में 23 करोड़ 29 लाख 23 हजार 373 रुपये का दान दिया.

शिरडी महोत्सव 25 दिसंबर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक आयोजित हुआ. भक्तों ने साईं बाबा का दर्शन किया और 8 दिनों में 23 करोड़ 29 लाख 23 हजार 373 रुपये का दान दिया.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Shirdi Sai Sansthan

Shirdi Sai Sansthan

Shirdi Sai Sansthan: महाराष्ट्र के धार्मिक स्थल शिरडी साईंबाबा ट्रस्ट की ओर से क्रिसमस की छुट्टी, नए साल की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए 25 दिसंबर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक की अवधि में शिरडी महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस महोत्सव में शिरडी साईंबाबा के विशेष दर्शन,आम भक्तों के लिए VIP पास की खास व्यवस्था की गई थी.

Advertisment

23 करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ा गया दान

इस 9 दिन के महोत्सव के दौरान साईं भक्तों ने शिरडी साईं बाबा के दर्शन किए, इस दौरान भक्तों ने साईं बाबा की समाधि के दर्शन कर 8 दिनों में 23 करोड़ 29 लाख 23 हजार 373 रुपये का दान किया. संस्था के मुताबिक क्रिसमस अवकाश, चालू वर्ष की विदाई और नए वर्ष के स्वागत के लिए टोल पास, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन दान, चेक/डीडी और मनीआर्डर के माध्यम से 01,96,44,200/- रुपये..04,65,73,698/- रुपये..कुल 15 करोड़ 97 लाख 37 हजार 281 रुपये का दान कैश प्राप्त हुआ.

8 लाख से ज्यादा भक्तों ने किया दर्शन 

साईं संस्थान के CEO गोरक्ष गाडिलकर ने मीडिया को जानकारी दी देते हुए कहा कि क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान, नए साल में साईं बाबा के चरणों में 8 लाख से ज़्यादा भक्तों ने माथा टेका.

साईं बाबा के चरणों में इस तरह मिला दान 

डोनेशन काउंटर - 3 करोड़ 22 लाख 43 हजार 388 रुपये मिले

P R O ने डोनेशन पास दिए - 2 करोड़ 42 लाख 60 हजार रुपये

दक्षिणा पेटी - 6 करोड़ 2 लाख 61 हजार 006

डेबिट क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन डोनेशन, चेक DD डोनेशन, मनी ऑर्डर - 10 करोड़ 18 लाख 86 हज़ार 955 रुपये

सोना - 293.910 ग्राम - 36 लाख 38 हज़ार 610 रुपये

चांदी - 5983.970 ग्राम - 9 लाख 49 हज़ार 741 रुपये

26 देशों से विदेशी करेंसी - 16 लाख 83 हज़ार 673 रुपये

सोने से जड़ा हीरे का मुकुट - 80 लाख रुपये

साईंबाबा संस्थान को मिला कुल डोनेशन - 23 करोड़ 29 लाख 23 हज़ार 373 रुपये

यह भी पढ़ें: Supermoon 2026: आज रात आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, साल का पहला वुल्फ सुपरमून की रोशनी से चमकेगा आकाश, जानें भारत में कब दिखेगा

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi Maharashtra News Update
Advertisment