/newsnation/media/media_files/2026/01/03/shirdi-sai-sansthan-2026-01-03-16-04-16.jpg)
Shirdi Sai Sansthan
Shirdi Sai Sansthan: महाराष्ट्र के धार्मिक स्थल शिरडी साईंबाबा ट्रस्ट की ओर से क्रिसमस की छुट्टी, नए साल की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए 25 दिसंबर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक की अवधि में शिरडी महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस महोत्सव में शिरडी साईंबाबा के विशेष दर्शन,आम भक्तों के लिए VIP पास की खास व्यवस्था की गई थी.
23 करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ा गया दान
इस 9 दिन के महोत्सव के दौरान साईं भक्तों ने शिरडी साईं बाबा के दर्शन किए, इस दौरान भक्तों ने साईं बाबा की समाधि के दर्शन कर 8 दिनों में 23 करोड़ 29 लाख 23 हजार 373 रुपये का दान किया. संस्था के मुताबिक क्रिसमस अवकाश, चालू वर्ष की विदाई और नए वर्ष के स्वागत के लिए टोल पास, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन दान, चेक/डीडी और मनीआर्डर के माध्यम से 01,96,44,200/- रुपये..04,65,73,698/- रुपये..कुल 15 करोड़ 97 लाख 37 हजार 281 रुपये का दान कैश प्राप्त हुआ.
8 लाख से ज्यादा भक्तों ने किया दर्शन
साईं संस्थान के CEO गोरक्ष गाडिलकर ने मीडिया को जानकारी दी देते हुए कहा कि क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान, नए साल में साईं बाबा के चरणों में 8 लाख से ज़्यादा भक्तों ने माथा टेका.
साईं बाबा के चरणों में इस तरह मिला दान
डोनेशन काउंटर - 3 करोड़ 22 लाख 43 हजार 388 रुपये मिले
P R O ने डोनेशन पास दिए - 2 करोड़ 42 लाख 60 हजार रुपये
दक्षिणा पेटी - 6 करोड़ 2 लाख 61 हजार 006
डेबिट क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन डोनेशन, चेक DD डोनेशन, मनी ऑर्डर - 10 करोड़ 18 लाख 86 हज़ार 955 रुपये
सोना - 293.910 ग्राम - 36 लाख 38 हज़ार 610 रुपये
चांदी - 5983.970 ग्राम - 9 लाख 49 हज़ार 741 रुपये
26 देशों से विदेशी करेंसी - 16 लाख 83 हज़ार 673 रुपये
सोने से जड़ा हीरे का मुकुट - 80 लाख रुपये
साईंबाबा संस्थान को मिला कुल डोनेशन - 23 करोड़ 29 लाख 23 हज़ार 373 रुपये
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us