/newsnation/media/media_files/2025/10/30/rohit-arya-shot-dead-2025-10-30-17-56-59.jpg)
मुंबई में बच्चों को बंधक बनाने वाले शख्स रोहित आर्य की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पकड़ने के दौरान उसे पुलिस की गोली लगी थी. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया है. रोहित आर्य ने मुंबई के आरए स्टूडियो में 15 से 20 बच्चों को बंधक बनाया था.
एक एयर गन और केमिकल पदार्थों के साथ हुआ था अरेस्ट
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रोहित आर्य को पुलिस ने पवई के आर ए स्टूडियो में 17 बच्चों, 1 बुजुर्ग नागरिक के साथ 1 आम शख्स को बंधक बनाने के चलते गिरफ्तार किया था. इस दौरान रोहित से पुलिस ने एक एयर गन और कुछ संदिग्ध केमिकल भी जब्त किए. पुलिस ने बताया कि रोहित भागने की कोशिश कर रहा था जवाबी कार्रवाई के चलते उसे गोली लगी.
जांच में जुटी है पुलिस
दरअसल इस घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है. रोहित आर्य ने एक वीडियो भी जारी किया था. इस वीडियो के जरिए उसने कहा था कि वह कोई आतंकी नहीं है. उसके कुछ सवाल हैं जिनका जवाब वह चाहता है. यही नहीं रोहित ने ये भी कहा था कि वह अकेला नहीं है. उसके साथ कई लोग हैं. बता दें कि रोहित ने सुबह करीब 100 बच्चों को मुंबई के एक एक्टिंग स्टूडियो में बुलाया. पेशे से यूट्यूबर रोहित ने इन बच्चों को काफी देर तक एक्टिंग के नाम पर रोके रखा. फिर इनमें से करीब 80 बच्चों को जाने दिया. लेकिन कुछ बच्चों को वहीं रोक लिया.
जब इन बच्चों के माता-पिता को काफी देर तक बच्चों ने बाहर न आने के कारण आशंका हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इस सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और बंधक बनाए बच्चों को निकालने का काम शुरू हुआ. इस दौरान पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन रोहित आर्य को पकड़ने के बीच उसे गोली लग गई है. इस गोली लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया.
पैरेंट्स में दहशत का माहौल
अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के दौरान रोहित आर्य को मृत घोषित कर दिया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि रोहित के साथियों और इस साजिश के पीछे अगर और कोई भी है तो उन्हें खोज निकाला जाए. बहरहाल इस सनसनीखेज वारदात के बाद माया नगरी में खास तौर पर अभिभावकों में खासा दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ें - कौन है मुंबई के स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित आर्य, सामने आया वीडियो, देखिए क्या बोला?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us