/newsnation/media/media_files/2026/01/02/raj-and-udhav-2026-01-02-12-38-41.jpg)
raj and udhav
BMC Election: महाराष्ट्र की राजनीति में सियासत तेज हो चुकी है. शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बीच गुरुवार शाम करीब 4 घंटे तक लंबी बैठक चली. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में आगामी चुनाव में जीत को लेकर योजना तैयार की गई. इस दौरान घोषणापत्र, जनसभाओं, रैलियों और चुनाव प्रचार गीतों को लेकर काफी चर्चा हुई.
शिवसेना में बगावत की आवाजें
शुक्रवार यानि आज को नामांकन वापस करने का अंतिम दिन है. इसे देखते हुए गठबंधन के अंदर बागियों को शांत कराने और स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाने के लिए खास जोर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में बगावत की आवाजें सुनाई दे रही हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि करीब 35 पदाधिकारियों ने टिकट न मिलने पर विरोध जताया है. उन्होंने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है.
नामांकन वापस लेने के लिए समझाया गया
इन बागियों को मनाने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता सामने आ चुके हैं. बताया जा रहा है कि मंत्री उदय सामंत, सांसद रवींद्र वायकर, राहुल शेवाले, शीतल म्हात्रे और मिलिंद देवरा लगातार उम्मीदवारों से बातचीत में जुटे हैं. उन्हें नामांकन वापस लेने के लिए समझाया गया है.
भाजपा 137 सीटों पर चुनाव लड़ रही
बीएमसी चुनाव में भाजपा 137 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना 90 सीटों पर लड़ रही है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना 163 सीटों पर चुनावी मैदान में है. राज ठाकरे की एमएनएस 53 सीटों पर मुकाबला करने वाली है. वहीं उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को चुनावी घोषणापत्र की जिम्मेदारी मिली है. इसके साथ रैलियों की रणनीति तैयार की जा रही है. बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे भी अंत समय में बागियों को समझाने में जुटे हैं. बीएमसी चुनाव में बागी नेता कई दलों का खेल बिगाड़ सकते हैं.
ये भी पढ़े: जयपुर: उपद्रवियों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, चौमूं में तनाव के एक हफ्ते बाद सरकार का बड़ा एक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us