Mumbai Rain: मुंबई में रेल पटरियां जलमग्न, सड़कों पर पानी, मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया

महाराष्ट्र के कई इलाकों में बीते 24 घंटे में तेज बारिश के कारण सड़के पानी से लबालब हैं, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने  हालात का पूरा ब्योरा दिया.

महाराष्ट्र के कई इलाकों में बीते 24 घंटे में तेज बारिश के कारण सड़के पानी से लबालब हैं, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने  हालात का पूरा ब्योरा दिया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
mumbai rain

mumbai rain Photograph: (social media)

Mumbai Rain: मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में बारिश ने तबाही मचा रखी है. इस दौरान कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. बीते कई दिनों से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का बुरा हाल है. यहां पर लोगों को यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई में भारी बारिश हो रही है, इससे यातायात प्रभावित हो रहा है. यहां पर सोमवार रात से बारिश शुरू हुई जो मंगलवार तक जारी रही. इसके कारण मुंबई के साथ आसपास के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. 

Advertisment

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को जानकारी दी कि राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है. इसकी वजह से सात लोगों की मौत हो गई. वहीं नांदेड़​ जिले से 200 से ज्यादा ग्रामीण फंस गए. इस दौरान राहत और बचाव कार्य जारी है. इसके लिए सेना को तैनात किया गया है. कोंकण में कुछ नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंचा. जलगांव में भारी नुकसान देखा गया है.  

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने हालात का निरीक्षण किया. मुंबई में बीते छह घंटे में 200 एमएम से ज्यादा की बरसात हुई है. स्कूल कॉलेज और सरकारी दफ्तरों को बंद करने का अदेश दिया गया है. मुंबई पुलिस ने लोगों से घर में रहने की हिदायत दी है. इसके साथ प्राइवेट कंपनियों से कर्मियों को वर्क फ्रॉम होम देने की सहूलियत देने का आह्वान किया है. 

तेज बारिश होने की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को मुंबई में तेज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिनी और पालघर समेत आसपास के क्षेत्रों में कोंकण तट पर बहुत तेज बरसात होने की चेतावनी जारी की है. 

रेलवे ट्रैक पर भरा पानी 

रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के कारण सेंट्रल रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज (CSMT) और कुर्ला स्टेशन के बीच सभी लोकल  ट्रेनों को रद्द किया गया है. कुर्ला से सियोन स्टेशन की सेवाओं को अभी अस्थाई तौर पर रोका गया है.

ये भी पढ़ें: Cabinet Meeting: मोदी कैबिनेट के अहम फैसले, कोटा-बूंदी एयरपोर्ट को मंजूरी, कटक-भुवनेश्वर में बनेगा 6 लेन रिंग रोड

maharashtra mumbai rain news Mumbai Rain Forecast
Advertisment