/newsnation/media/media_files/2025/08/19/cabinet-meeting-today-kota-bundi-airport-and-katak-bhubaneswar-6-lane-ring-road-2025-08-19-16-01-58.png)
Cabinet Meeting
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कई सारे बड़े फैसले किए गए हैं. मोदी सरकार ने राजस्थान के कोटा-बूंदी में 1507 करोड़ रुपये की लागत से नया हवाईअड्डा बनाने का ऐलान किया है. ओडिशा के कटक और भुवनेश्वर में सिक्स लेन एक्सेस-कंट्रोल्ड रिंग रोड बनाने की घोषणा की गई है. इस परियोजना पर 8,307 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
VIDEO | Delhi: Addressing media after the Cabinet meeting, Union Minister Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) says, “The Cabinet has approved the development of a greenfield airport at Kota-Bundi (Rajasthan) at an estimated cost of Rs 1,507 crore. Secondly, approval has been… pic.twitter.com/xmyfELFb0K
— Press Trust of India (@PTI_News) August 19, 2025
हवाई अड्डे की कीमत 1507 रुपये
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 1,507 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कैबिनेट ने राजस्थान में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे- कोटा-बूंदी हवाई अड्डे के विकास को मंजूरी दे दी है. टर्मिनल भवन 3200 मीटर लंबे रनवे के साथ 20,000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला है. हर वर्ष 20 लाख यात्रियों की इसकी क्षमता होगी.
#CabinetDecisions |
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 19, 2025
Cabinet approves construction of 6-lane access-controlled Capital Region Ring Road (Bhubaneswar Bypass, 110.875 km) in Odisha at a cost of Rs. 8,307 crore.
#Cabinet | @MIB_India | @AshwiniVaishnawpic.twitter.com/WFqEcEd8LY