/newsnation/media/media_files/2024/11/15/5ttY9Kswg12Ihz6s4two.jpg)
Rahul Gandhi
झारखंड में विधानसभा चुनाव जारी है. कांग्रेस, भाजपा से लेकर जेएमएम सहित अन्य राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. झारखंड चुनाव के बीच एक बड़ी खबर आई है, जो कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़ी हुई है. दरअसल, चुनाव प्रसार में जुट राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर गोड्डा जिले में फंस गया है. एटीएस ने उनके हेलीकॉप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं दी है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- दो मिनट में चेक करें आपके मोबाइल नंबर पर कितने नंबर रजिस्टर्ड हैं, फर्जी नंबर ऐसे ब्लॉक करें
#WATCH | Jharkhand: Congress MP & Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's chopper was stopped from taking off from Mahagama due to non-clearance from ATC pic.twitter.com/hmnr96FdfL
— ANI (@ANI) November 15, 2024
कांग्रेस ने लगाए यह आरोप
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को हेलीपैड से उड़ने के लिए क्लीयरेंस नहीं मिल पाया है. आधे घंटे से अधिक समय बीतने के बावजूद उनका हेलीकॉप्टर वहीं खड़ा है. कांग्रेस ने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया है. राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर गोड्डा जिले के बेलबड्डा में खड़ा है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए सरकार ने खोल दिया खजाना, दिवाली के बाद खुशी को कर दी दोगुनी
राहुल गांधी का फुटेज आया सामने
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की वजह से गांधी के हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया है. राहुल के हेलीकॉप्टर का फुटेज भी सामने आया है, फुटेज में राहुल गांधी हेलीकॉप्टर के अंदर बैठे दिखाई दे रहे हैं. वे गोड्डा से रवाना होने का इंतजार कर रहे हैं. हेलीपैड के आसपास राहुल की सुरक्षा में कर्मचारी तैनात हैं.