कर्मचारियों के लिए सरकार का फैसला, दिवाली के बाद खुशी को कर दी दोगुनी

बिहार सरकार ने कर्मचारियों को तोहफा दिया है. सरकार के फैसले से लोग बहुत खुश हैं. मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
DA Hike In Madhya Pradesh CM Announced

सरकारी कर्मचारियों की एक बार फिर बल्ले-बल्ले हो गई है. दिवाली के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा गया है. बिहार सरकार ने गुरुवार को सरकारी कर्मचारियों को यह तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा करने का फैसला किया है. बिहार सरकार ने कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में तीन प्रतिशत का इजाफा किया है. बिहार सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में कुल 38 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.  

Advertisment

बता दें, पहले महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत था. अब उसे बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया गया है. इसे इस साल एक जुलाई से ही प्रभावी माना जाएगा.  

इन प्रस्तावों को भी किया स्वीकार

बैठक में बिहार सोशल मीडिया और ऑनलाइन मीडिया निमयावली 2024 को भी स्वीकृति मिली है. सीतामढ़ी के पुनौराधाम मंदिर के आसपास पर्यटन विकास के लिए आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए 50.50 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए 120 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को स्वीकृति दी गई है.  

कानून व्यवस्था बढ़ाने पर दिया जोर

पटना के शहरी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बढ़ाने के लिए डीएसपी के तीन, थानेदार के तीन, दरोगा के नौ, पुलिस अवर निरीक्षक के 18 और सिपाही के 120 पदों सहित कुल 153 पदों के सृजन को मंजूरी मिल गई है. 

Nitish Kumar DA Hike
      
Advertisment