/newsnation/media/media_files/2024/12/25/Mtq6hfKcVsgV37jD6m0g.jpg)
crime (social media)
पुणे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. राजगुरुनगर में दो लड़कियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. दोपहर में लड़कियां बाहर खेल रही थीं, तभी वे लापता हो गईं. माता-पिता ने खोजबीन की, लेकिन उन्हें अपने बच्चे नहीं मिले. दोनों लड़कियों के शव रात में शहर के बाहर एक इमारत के पास क्षत-विक्षत अवस्था में पाए गए. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
राजगुरुनगर शहर से कल दोपहर लापता हुई दो युवतियों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाए गए. छोटी बच्चियों के नाम दुर्वा मकवाने और कार्तिकी मकवाने हैं. क्या कभी किसी लड़की ने आपका यौन उत्पीड़न किया है? अगर हत्या हुई तो उसका कारण क्या था? पुलिस इसकी जांच कर रही है. राजगुरुनगर एक युवती की हत्या से दहल गया है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का खेल खत्म! तालिबान के 15 हजार लड़ाके सीमा पर बदला लेने को तैयार, मुश्किल में शहबाज सरकार
दोनों लड़कियों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाए गए
स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दोनों छोटी बहनें कल दोपहर अपने घर के पास खेलते समय लापता हो गईं. उसके माता-पिता और पड़ोसियों ने उसकी खोज की. तलाश के बाद रात में राजगुरुनगर शहर के पास एक इमारत के बगल में एक ड्रम में दोनों लड़कियों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाए गए. राजगुरुनगर पुलिस ने दोनों लड़कियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए चंदौली ग्रामीण अस्पताल भेज दिया है. लापता दोनों लड़कियों का क्या हुआ? पुलिस इसकी जांच कर रही है.
दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई
राजगुरुनगर स्थित महात्मा गांधी विद्यालय के एक छात्र की बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. स्कूल रीयूनियन के दौरान तबीयत खराब होने पर उसे चक्कर आने लगा. इस पर शिक्षकों ने उसे तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, डॉक्टरों ने बताया कि छात्र की इलाज से पहले ही मौत हो गई. छात्रा का नाम स्नेहा एकनाथ होले है और युवा स्कूली छात्रा की मौत से राजगुरुनगर शहर में आक्रोश फैल रहा है.