Pune Weather Update: पुणे में सड़कें बनी तालाब, बेहिसाब बारिश से बिगड़े हालात

Maharashtra Weather: राजधानी मुंबई में भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि राहगीरों को घुटनों तक पानी में चलना पड़ रहा है.

Maharashtra Weather: राजधानी मुंबई में भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि राहगीरों को घुटनों तक पानी में चलना पड़ रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Pune: देश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है. महाराष्ट्र और कर्नाटक समेत पांच राज्यों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. खासकर मुंबई, पुणे, सोलापुर और मंगलुरु जैसे शहरों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं. मौसम विभाग ने मुंबई समेत कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

Advertisment

कर्नाटक के मंगलुरु में तेज आंधी और मूसलाधार बारिश के चलते कई पेड़ गिर गए हैं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. वहीं पुणे में बादल फटने की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. सोलापुर में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं.

मुंबई में जलभराव समस्या

मुंबई की सड़कों पर जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दादर और हिंदमाता जैसे इलाकों में पानी इतना भर गया है कि राहगीरों को घुटनों तक पानी में चलना पड़ रहा है. कई कारें और दोपहिया वाहन पानी में फंस गए हैं. भारी जलभराव के कारण लोकल ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है. सेंट्रल लाइन की ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं.

हिंदमाता और केईएम अस्पताल जैसे इलाकों में जलभराव की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ा है. रेलवे पटरियों पर पानी भर जाने से ट्रेनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है. यातायात की बात करें तो गोरेगांव से लेकर बांद्रा तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है.

मई के अंत में ही बारिश ने पकड़ी रफ्तार 

मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश प्री-मानसून का हिस्सा है और सामान्य से पहले शुरू हो गई है. आमतौर पर जून के पहले या दूसरे हफ्ते में मानसून आता है, लेकिन इस बार मई के अंत में ही बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है.

राहत कार्य में जुटी टीम

एनडीआरएफ की टीमें प्रभावित इलाकों में राहत कार्य में जुटी हैं. प्रशासन की ओर से नागरिकों से सतर्क रहने और जरूरी न होने पर घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है. तेज हवाओं को देखते हुए समुद्र तटीय इलाकों पर सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है.

यह भी पढ़ें: Monsoon Update: मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले 24 घंटों में पहुंचेगा केरल, डेढ़ दशक बाद बनेगा रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: Monsoon 2025: भारत में होने वाली है मानसून की एंट्री, आपके शहर में कब बरसेंगे बदरा

MAHARASHTRA NEWS ndrf Pune Maharashtra weather update maharashtra weather state news Pune weather state News in Hindi Maharashtra Weather Updates Maharashtra Weather News
      
Advertisment