Pune Pub Distributed Condoms: नए साल के जश्न को लेकर देश-दुनिया में तैयारी जोरशोर से चल रही है. भारत की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई, नोएडा, कोलकाता, जयपुर, बेंगलुरु जैसे शहरों में पार्टियों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जाता है. बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से लेकर हर कोई परफॉर्म करता दिख रहा है.
पुणे पब युवाओं को बांट रहा कंडोम
सिर्फ नोएडा की बात करें तो नए साल में 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई शराब और बार से होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, इन दिनों महाराष्ट्र के पुणे शहर का एक पब खबरों में बना हुआ है. दरअसल, पुणे का यह क्लब लोगों को नए साल में पार्टी में आमंत्रित करने के साथ ही कंडोम और ORS के पैकेट बांट रहे हैं. जिसे लेकर लोगों में इसके खिलाफ विरोध भी देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Fake Booking of Hotels In Prayagraj: महाकुंभ के नाम पर प्रयागराज में हो रही होटलों की फर्जी बुकिंग, आसमान छू रहे दाम
लोगों ने किया पब का विरोध
वहीं, इस मामले में क्लब का कहना है कि कंडोम के वितरण से युवाओं को इसके उपयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है. हम इसके जरिए युवाओं को इसके उपयोग के साथ ही संबंध बनाते समय सुरक्षा को बढ़ावा दे रहे हैं. जिसे लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है और उनका कहना है कि पुणे जैसे शहर में विदेशी कल्चर को बढ़ावा देना सही नहीं है. फिलहाल, पूरे मामले को लेकर बवाल मच गया है और पुलिस ने भी इसकी जांच शुरू कर दी है.
कंडोम को लेकर मचा बवाल
इस मामले में युवा कांग्रेस ने पुणे पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई और कहा कि पुणे की शैक्षिक और सांस्कृतिक विरासत के रूप में जाना जाता है. पुणे जैसे शहर में ऐसा कृत्य स्वीकार नहीं है. इस तरह की चीजों से देश के युवाओं के बीच गलत संदेश दिया जा रहा है. इससे युवाओं में अनुचित आदतों को बढ़ावा दिया जा रहा है. अब देखना यह है कि पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है. दूसरी तरफ कंडोम और ओआरएस बांटने को लेकर पब ने सफाई देते हुए कहा कि वह युवाओं को इसके जरिए जागरूक कर रहे हैं.