Pune: महाराष्ट्र के पुणे से एक हाई-प्रोफाइल रेजिडेंशियल सोसाइटी में 22 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह वारदात उस समय हुई जब एक युवक कूरियर डिलीवरी बॉय बनकर महिला के घर पहुंचा और ओटीपी कंफर्म करने के बहाने अंदर घुस गया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ऐसे दिया घटिया इरादों को अंजाम
पुलिस के अनुसार आरोपी ने खुद को बैंक कूरियर एजेंट बताया और एक लिफाफा देने के बहाने युवती के फ्लैट पर पहुंचा. दस्तावेज पर सिग्नेचर करवाने के बहाने आरोपी ने युवती से पेन मांगने को कहा. जैसे ही वह अंदर गई, आरोपी ने महिला पर कोई स्प्रे किया जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया.
विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर संबंधित थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 452, 354 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस स्टेशन और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमें जांच में जुट गई हैं.
पीड़िता के साथ ली सेल्फी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने वारदात के दौरान महिला की कुछ तस्वीरें और सेल्फी भी खींची हैं.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आरोपी की पहचान के लिए आसपास के कूरियर एजेंसियों से संपर्क साधा गया है. वहीं, सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था और विजिटर एंट्री सिस्टम की भी जांच की जा रही है.
आरोपी जल्द होगा गिरफ्तार
घटना ने पुणे जैसे सुरक्षित माने जाने वाले शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Pune: शादी के नाम पर करोड़ों की ठगी, मैट्रिमोनियल साइट के जरिए युवती को बनाया निशाना, आप भी रहें सावधान
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: यूरोप में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, दो महिलाएं गिरफ्तार, लाखों की लगाई चपत