Pune: शादी के नाम पर करोड़ों की ठगी, मैट्रिमोनियल साइट के जरिए युवती को बनाया निशाना, आप भी रहें सावधान

Pune Cyber Fraud: महाराष्ट्र के पुणे में एक पढ़ी-लिखी युवती साइबर फॉड का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि उससे मैट्रिमोनियल साइट के जरिए करोड़ों की रकम वसूल ली गई.

Pune Cyber Fraud: महाराष्ट्र के पुणे में एक पढ़ी-लिखी युवती साइबर फॉड का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि उससे मैट्रिमोनियल साइट के जरिए करोड़ों की रकम वसूल ली गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
matrimonial site fraud

matrimonial site fraud Photograph: (social)

Pune News: महाराष्ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पढ़ी-लिखी युवती से शादी का झांसा देकर करीब 3.16 करोड़ रुपये की ठगी की गई. यह ठगी एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए शुरू हुई, जहां युवती की पहचान एक कथित एनआरआई युवक से हुई. पीड़िता को विश्वास में लेकर आरोपियों ने बीमारी और कर्ज चुकाने जैसे बहानों से धीरे-धीरे करोड़ों रुपये ऐंठ लिए.

Advertisment

इस गंभीर मामले की जांच में जुटी पिंपरी-चिंचवड़ साइबर पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रंजीत मुन्नालाल यादव, सिकंदर मुन्ना खान, और बबलू रघुवीर यादव के रूप में हुई है.

मैट्रिमोनियल साइट से शुरू हुई ठगी

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने युवती से एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए संपर्क किया और खुद को विदेश में एक प्रतिष्ठित कंपनी का सीईओ बताया. व्हाट्सएप चैट्स और कॉल्स के जरिए दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और बात शादी तक पहुंच गई. युवती ने आरोपी पर भरोसा करते हुए साल 2023 से 2024 के बीच 81 अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए. पुलिस जांच में पता चला कि इन खातों में से 11 खाते एक ही पते पर रजिस्टर्ड थे.

दिल्ली-हरियाणा सीमा से हुई गिरफ्तारी

साइबर पुलिस की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपियों का लोकेशन ट्रैक किया और उन्हें दिल्ली-हरियाणा सीमा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी मुख्य साजिशकर्ता के संपर्क में इंस्टाग्राम कॉल्स के जरिए रहते थे और धोखाधड़ी से मिले पैसों की नकद निकासी में मदद करते थे. आरोपी बबलू एटीएम से नकद निकालकर अज्ञात मास्टरमाइंड को पहुंचाता था.

पुलिस की तफ्तीश जारी

साइबर पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र नाले और प्रवीण स्वामी के नेतृत्व में चल रही जांच में अब तक 300 से 400 बैंक खातों की छानबीन की जा चुकी है. पुलिस को शक है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश तेजी से जारी है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया जाएगा. साथ ही आम लोगों से सतर्क रहने और किसी भी ऑनलाइन रिश्ते में पैसे के लेन-देन से पहले पूरी जांच-पड़ताल करने की अपील की गई है.

Maharashtra News in hindi Pune news in hindi pune crime news Matrimonial Site Pune News Matrimonial Site Fraud state News in Hindi
      
Advertisment