Pune News: पुणे में सेना की खुफिया इकाई और पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल (Anti-Narcotics Cell) ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई शुक्रवार शाम की गई, जिसमें करीब 2.87 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. इस पूरी कार्रवाई की शुरुआत मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिली एक गोपनीय सूचना के आधार पर हुई.
ये है गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अभिनव प्रदीप गुप्ता (22 वर्ष, निवासी शिवणे) और इर्शाद इफ्तिखार शेख (27 वर्ष, निवासी कोंढवा) के रूप में हुई है. पुलिस को इन दोनों पर लंबे समय से ड्रग तस्करी में संलिप्त होने का शक था, जिसके बाद इन पर निगरानी रखी जा रही थी.
तलाशी में मिला ये सामान
पुलिस ने जानकारी दी कि शुक्रवार को कोंढवा क्षेत्र में दोनों को रोका गया और उनकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उनके पास से 10.21 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) मिला, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2.04 लाख आंकी गई है. इसके अलावा 8.32 ग्राम OG किस्म की हाई-ग्रेड मारिजुआना भी जब्त की गई, जिसकी बाजार कीमत करीब ₹83,000 बताई गई है. वहीं, कुछ मात्रा में गांजा भी बरामद किया गया है.
एसयूवी और मोबाइल फोन भी जब्त
कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से एक एसयूवी वाहन और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं. इनके खिलाफ कोंढवा पुलिस थाने में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि दोनों आरोपी किसी बड़े ड्रग नेटवर्क से जुड़े हैं या नहीं. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे ये मादक पदार्थ कहां से खरीदते थे और किन लोगों तक इसकी आपूर्ति करते थे.
पूछताछ में जुटी पुलिस
फिलहाल, दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई के जरिए एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का खुलासा हो सकता है. सेना और पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई पुणे में नशे के खिलाफ मुहिम को एक नई दिशा देने वाली मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Pune News: दहेज प्रताड़ना से परेशान महिला ने की आत्महत्या, पति सहित ससुराल वाले गिरफ्तार