Pune Rainfall: महाराष्ट्र का पुणे बेमौसम बरसात की मार झेल रहा है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सोमवार को हुई तेज बारिश के कारण हालात इतने बद्तर हो गए कि पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी जलभराव की चपेट में आ गया. एयरपोर्ट के सभी गेटों पर पानी भरने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा.
एक घंटे में एयरपोर्ट जलमग्न
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सिर्फ एक घंटे की बारिश ने एयरपोर्ट के निकास द्वार के पास चैंबर को पूरी तरह पानी से भर दिया. बारिश के बाद का नजारा यह सोचने पर मजबूर करता है कि अगर मानसून के दौरान ऐसे हालात बने तो क्या तैयारी की गई है. यह घटना पुणे के लोहगांव इलाके में हुई जहां सोमवार रात 9:45 बजे तक सबसे अधिक 39.8 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए भी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. बुलेटिन के अनुसार, 20 मई को भारी बारिश की संभावना है, जबकि 21 से 25 मई तक दोपहर और शाम के समय हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. विभाग ने बताया कि बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.
जिले में कहां-कितनी बारिश
बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो लोहगांव में सबसे ज्यादा 39.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके बाद मालिन में 31.0 मिमी, हवेली में 16.5 मिमी, बारामती में 14.5 मिमी, लवासा में 13.5 मिमी और लवले में 13.0 मिमी बारिश हुई.
अन्य क्षेत्रों में भी बारिश का असर देखा गया, जैसे हडपसर में 12.5 मिमी, वडगांवशेरी में 11.0 मिमी, पुरंदर में 6.5 मिमी और बल्लालवाड़ी में 5.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. कुछ इलाकों जैसे भोर, दुदुलगांव और दौंड में हल्की बारिश हुई. बारिश के कारण न केवल ट्रैफिक प्रभावित हुआ, बल्कि नागरिकों की दैनिक गतिविधियां भी बाधित हुईं.
यह भी पढ़ें: Pune News: वॉटर पार्क में दर्दनाक हादसा, IT इंजीनियर महिला की जिपलाइन टॉवर से गिरकर मौत
यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: इस राज्य में भारी बारिश का अलर्ट, पांच जिलों में बंद किए गए स्कूल