Pune Heavy Rain: जलमग्न हुआ पुणे का इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेमौसम बारिश से हाल बेहाल, IMD का अलर्ट जारी

Pune Heavy Rainfall: महाराष्ट्र के पुणे में हो रही बेमौसम बरसात ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस बरसात की वजह से एक घंटे के अंदर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जलमग्न हो गया.

Pune Heavy Rainfall: महाराष्ट्र के पुणे में हो रही बेमौसम बरसात ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस बरसात की वजह से एक घंटे के अंदर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जलमग्न हो गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Pune international airport flooded

Pune international airport flooded Photograph: (news nation)

Pune Rainfall: महाराष्ट्र का पुणे बेमौसम बरसात की मार झेल रहा है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सोमवार को हुई तेज बारिश के कारण हालात इतने बद्तर हो गए कि पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी जलभराव की चपेट में आ गया. एयरपोर्ट के सभी गेटों पर पानी भरने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा.

Advertisment

एक घंटे में एयरपोर्ट जलमग्न

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सिर्फ एक घंटे की बारिश ने एयरपोर्ट के निकास द्वार के पास चैंबर को पूरी तरह पानी से भर दिया. बारिश के बाद का नजारा यह सोचने पर मजबूर करता है कि अगर मानसून के दौरान ऐसे हालात बने तो क्या तैयारी की गई है. यह घटना पुणे के लोहगांव इलाके में हुई जहां सोमवार रात 9:45 बजे तक सबसे अधिक 39.8 मिमी बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए भी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. बुलेटिन के अनुसार, 20 मई को भारी बारिश की संभावना है, जबकि 21 से 25 मई तक दोपहर और शाम के समय हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. विभाग ने बताया कि बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.

जिले में कहां-कितनी बारिश 

बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो लोहगांव में सबसे ज्यादा 39.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके बाद मालिन में 31.0 मिमी, हवेली में 16.5 मिमी, बारामती में 14.5 मिमी, लवासा में 13.5 मिमी और लवले में 13.0 मिमी बारिश हुई.

अन्य क्षेत्रों में भी बारिश का असर देखा गया, जैसे हडपसर में 12.5 मिमी, वडगांवशेरी में 11.0 मिमी, पुरंदर में 6.5 मिमी और बल्लालवाड़ी में 5.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. कुछ इलाकों जैसे भोर, दुदुलगांव और दौंड में हल्की बारिश हुई. बारिश के कारण न केवल ट्रैफिक प्रभावित हुआ, बल्कि नागरिकों की दैनिक गतिविधियां भी बाधित हुईं. 

यह भी पढ़ें: Pune News: वॉटर पार्क में दर्दनाक हादसा, IT इंजीनियर महिला की जिपलाइन टॉवर से गिरकर मौत

यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: इस राज्य में भारी बारिश का अलर्ट, पांच जिलों में बंद किए गए स्कूल

MAHARASHTRA NEWS imd alert Maharashtra News in hindi maharashtra-rain Weather News Pune news in hindi IMD Alert For Rain Pune News IMD Alert rainfall state news maharashtra rains pune rains Maharashtra rainfall IMD Alerts MAHARASHTRA HEAVY RAIN state News in Hindi Maharashtra Rain News Maharashtra Rain Alert
      
Advertisment