Pune News: पुणे जिले की भोर तहसील स्थित राजगढ़ वॉटर पार्क रिजॉर्ट में शुक्रवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 28 वर्षीय महिला IT प्रोफेशनल की जान चली गई. मृतका की पहचान तरल अटपलकर के रूप में हुई है, जो पुणे के धायरी इलाके की रहने वाली थीं. वह अपने परिवार के साथ एडवेंचर का लुत्फ उठाने के लिए इस रिजॉर्ट में पहुंची थीं.
जानकारी के अनुसार, तरल जिपलाइन एक्टिविटी के लिए तैयार हो रही थीं. इसी दौरान वह एक लोहे के स्टूल पर खड़ी होकर सुरक्षा हुक को जिपलाइन की रेलिंग से जोड़ने की कोशिश कर रही थीं. लेकिन अचानक स्टूल फिसल गया और वह संतुलन खो बैठीं. गिरते हुए वह करीब 30 फीट नीचे एक और रेलिंग पर आकर गिरीं, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
परिवार के सदस्य उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शुरुआती जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस हादसे के पीछे रिजॉर्ट की लापरवाही जिम्मेदार है. पुलिस ने बताया कि एडवेंचर एक्टिविटी जैसे जिपलाइन में प्रशिक्षित स्टाफ और उचित सुरक्षा उपकरणों की जिम्मेदारी आयोजकों की होती है.
हर एंगल से हो रही जांच
फिलहाल, पुलिस रिजॉर्ट संचालकों से पूछताछ कर रही है और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के एंगल से मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है. यदि जांच में लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जांच निष्पक्ष और सख्ती से की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें: Pune Accident: नौकरी के पहले ही दिन युवक की दर्दनाक मौत, आग की चपेट में आने से गई जान, पसरा मातम
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: मातम में बदलीं शादी की खुशियां, 16 वर्षीय किशोर ने लगाई फांसी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाला