Pune: महराष्ट्र के पुणे स्थित पिंपरी-चिंचवड़ की साइबर पुलिस ने एक बड़े साइबर अपराध का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने खुद को फिल्म निर्माता बताने वाले शिवम बालकृष्ण संवतसरकार को पुणे से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर आरोप है कि उसने चीन के एक नागरिक के इशारे पर फर्जी बैंक खाता खोला और उसका इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने ‘बालाजी एंटरप्राइजेज’ के नाम से बैंक खाता खोला था. यह खाता उसने चीन के नागरिक बॉम्बिनी के संपर्क में रहते हुए शुरू किया था. पुलिस के मुताबिक, इस खाते में अब तक 86 लाख 43 हजार 111 रुपये जमा हो चुके हैं. इस खाते का इस्तेमाल कर की गई साइबर धोखाधड़ी से जुड़े 15 से अधिक मामले पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज हैं.
मोबाइल से मिली दो और खातों की जानकारी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन और कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए हैं. इन मोबाइल फोनों की जांच में पुलिस को दो और बैंक खातों की जानकारी मिली है. फिलहाल उन खातों की जांच भी जारी है और यह आशंका जताई जा रही है कि उन खातों का भी इस्तेमाल ठगी में किया गया होगा.
खुद को बताता था फिल्म निर्माता
शिवम खुद को एक फिल्म निर्माता बताता था और इसी पहचान की आड़ में वह लोगों को गुमराह करता था. उसकी सोशल प्रोफाइल और अन्य दस्तावेजों से यह सामने आया है कि वह फिल्म निर्माण से जुड़ा हुआ होने का दावा करता था, लेकिन असल में वह एक साइबर फ्रॉड नेटवर्क का हिस्सा था.
चीन कनेक्शन की भी जांच
पिंपरी-चिंचवड़ साइबर पुलिस अब इस पूरे मामले में चीन से जुड़े संभावित नेटवर्क की भी जांच कर रही है. पुलिस का मानना है कि शिवम सिर्फ एक मोहरा हो सकता है और इसके पीछे एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह काम कर रहा है. पुलिस आरोपी से गहराई से पूछताछ कर रही है ताकि ठगी के इस पूरे जाल की तह तक पहुंचा जा सके.
पुलिस की अपील
आम जनता से अनुरोध है कि किसी भी अनजान लिंक, संदिग्ध ईमेल या कॉल के जरिए बैंक खाते की जानकारी साझा न करें. ठगी से जुड़ी कोई भी सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर साझा करें.
यह भी पढ़ें: Pune: तीन मंजिला बिल्डिंग की खिड़की से लटकी चार साल की बच्ची, ऐसे बच पाई जान