/newsnation/media/media_files/2025/08/25/pune-liver-transplant-failure-case-2025-08-25-13-36-39.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)
Pune: महाराष्ट्र के पुणे में लिवर प्रत्यारोपण सर्जरी के बाद एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां 15 अगस्त को बापू कोमकर नामक मरीज का लिवर ट्रांसप्लांट किया गया था. उनकी पत्नी कामिनी ने अपने पति को बचाने के लिए अपना लिवर दान किया था. लेकिन यह बलिदान भी काम न आया. सर्जरी के बाद बापू की हालत बिगड़ गई और 17 अगस्त को उनका निधन हो गया. इसके कुछ दिन बाद कामिनी को भी संक्रमण हो गया और 21 अगस्त को उनकी मौत हो गई.
परिवार ने लगाया चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप
इस घटना से कोमकर परिवार गहरे सदमे में है. परिवार के सदस्यों का आरोप है कि सर्जरी और इलाज के दौरान गंभीर चिकित्सकीय लापरवाही बरती गई. उन्होंने सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. परिजनों का कहना है कि अगर सही समय पर उचित इलाज मिलता तो दोनों की जान बच सकती थी.
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को भेजा नोटिस
घटना का संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल को नोटिस जारी किया है. स्वास्थ्य सेवा उप निदेशक डॉ. नागनाथ येमपल्ले ने जानकारी दी कि सह्याद्री अस्पताल को प्रत्यारोपण प्रक्रिया से जुड़े सभी दस्तावेज और वीडियो रिकॉर्डिंग सोमवार सुबह 10 बजे तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी.
अस्पताल का रखा ये पक्ष
वहीं, सह्याद्री अस्पताल ने अपने बयान में किसी भी लापरवाही से इनकार किया है. अस्पताल का कहना है कि सर्जरी पूरी तरह से मानक चिकित्सा प्रोटोकॉल के तहत की गई थी. बयान में कहा गया कि बापू कोमकर पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. सर्जरी के बाद उन्हें कार्डियोजेनिक शॉक हुआ, जिसके कारण तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
अस्पताल ने यह भी बताया कि कामिनी कोमकर की हालत सर्जरी के बाद शुरुआत में स्थिर थी, लेकिन बाद में उन्हें सेप्टिक शॉक और मल्टी ऑर्गन फेल्योर हो गया. अस्पताल ने कहा कि दंपति की मौत से उन्हें भी गहरा दुख है और वे जांच में स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग देंगे.
दुख और सवालों के बीच जांच जारी
पति-पत्नी की मौत से इलाके में शोक की लहर है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर वह सर्जरी, जो जिंदगी बचाने के लिए की गई थी, कैसे मौत का कारण बन गई.
यह भी पढ़ें: Pune: महिला ने की सुसाइड की कोशिश, नहर में लगा दी छलांग, अचानक कूद पड़ा बीट मार्शल